21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में ट्रैक्टर ने किशोर को रौंदा

नवादा में ट्रैक्टर ने किशोर को रौंदाघटनास्थल पर ही मौत, आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर में लगायी आगकोडरमा के सतगामा का रहनेवाला था मृतक चंदन का परिवारबीडीओ ने पीड़ित परिवार को दी 20 हजार की आर्थिक मदद फोटो-6 एनडब्ल्यूडी 1 : लोगों के आक्रोश का शिकार बना ट्रैक्टर.प्रतिनिधि, नवादा (सदर)नगर थाना क्षेत्र के खरीदीबिगहा गांव के […]

नवादा में ट्रैक्टर ने किशोर को रौंदाघटनास्थल पर ही मौत, आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर में लगायी आगकोडरमा के सतगामा का रहनेवाला था मृतक चंदन का परिवारबीडीओ ने पीड़ित परिवार को दी 20 हजार की आर्थिक मदद फोटो-6 एनडब्ल्यूडी 1 : लोगों के आक्रोश का शिकार बना ट्रैक्टर.प्रतिनिधि, नवादा (सदर)नगर थाना क्षेत्र के खरीदीबिगहा गांव के पास बुधवार की दोपहर ननिहाल जा रहे साइकिल सवार किशोर को ईंट लदे ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद गुस्याये लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी. दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर की आग को बुझाया व उग्र लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. जानकारी के अनुसार, गोंदापुर बाइपास में रहनेवाले इंद्रदेव प्रसाद का 12 वर्षीय इकलौता बेटा चंदन साइकिल से प्राणपुर स्थित अपने ननिहाल कृष्णदेव प्रसाद यादव के घर जा रहा था. इसी दौरान खरीदीबिगहा के पास तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. इससे चंदन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही किशोर के घरवाले व परिजन मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर में आग लगा दी. लोगों ने बताया कि चालक ओवरस्पीड ट्रैक्टर चला रहा था. साथ ही, तेज ध्वनि में गाना भी बजा रहा था. घटना की सूचना पाकर पैंथर जवानों के साथ-साथ नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मुफस्सिल थानाध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस बलों ने पानी व बालू से ट्रैक्टर में लगी आग को बुझाया व परिजनों को शांत कराया. किशोर के परिजन मूल रूप से झारखंड के कोडरमा जिले के सतगामा थाना क्षेत्र के डुमरी के रहनेवाले हैं. किशोर न्यू एरिया स्थित ज्ञानदीप स्कूल का छात्र था. सदर बीडीओ प्रभाकर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें