18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज पर जानेवाले यात्रियों के पासपोर्ट निरीक्षण में तेजी लाने की मांग

हज पर जानेवाले यात्रियों के पासपोर्ट निरीक्षण में तेजी लाने की मांग नवादा (नगर). वर्ष 2016 में पवित्र हज यात्रा में जानेवाले हाजियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट बनाने में जांच काम में तेजी लाने की मांग मजलिस उलमा बल उम्मत द्वारा किया गया. एसपी को दिये गये ज्ञापन में संस्था के जेनरल सेक्रेट्री सकिल अहमद, […]

हज पर जानेवाले यात्रियों के पासपोर्ट निरीक्षण में तेजी लाने की मांग नवादा (नगर). वर्ष 2016 में पवित्र हज यात्रा में जानेवाले हाजियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट बनाने में जांच काम में तेजी लाने की मांग मजलिस उलमा बल उम्मत द्वारा किया गया. एसपी को दिये गये ज्ञापन में संस्था के जेनरल सेक्रेट्री सकिल अहमद, अध्यक्ष मौलाना अबु सालेह नदबी, इनायक तुल्ला कासमी आदि ने कहा कि हाजियों के पासपोर्ट निबटारा के लिए सभी थानों को जल्द से जल्द निरीक्षण रिपोर्ट दिया जाये. थाना से इन्क्वायरी आने के बाद सीआइडी निरीक्षण में बहुत विलंब हो जाता है, इसे भी दुरुस्त किया जाये. एसपी द्वारा निरीक्षण के बाद रिपोर्ट की हार्ड कॉपी पासपोर्ट ऑफिस भेजा जाये, ताकि सीआइडी निरीक्षण में देरी न हो. ज्ञापन सौंपने वाले सदस्यों ने कहा कि 14 जनवरी से 8 फरवरी तक हज का रजिस्ट्रेशन होगा. इस वर्ष हज का आवेदन ऑनलाइन व ऑफ लाइन दोनों तरह से पटना स्थित हज कार्यालय में जमा होगा. आवेदन के साथ अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पासपोर्ट के आवेदन करने के बाद भी कई थानों के द्वारा इसकी जांच कर निरीक्षण रिपोर्ट अब तक नहीं भेजा गया है. जिला से करीब 125 से 150 व्यक्तियों ने हज में जाने के लिए पासपोर्ट का अप्लाई किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें