21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभाओं को नयी उड़ान देता है बाल मेला

प्रतिभाओं को नयी उड़ान देता है बाल मेला पर्यावरण सुरक्षा, जाम से मुक्ति के उपाय, स्मार्ट सिटी, डेवलप किये गये टाउनशिप व हाइड्रोलिक पुल रहे आकर्षण का केंद्र जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में बाल मेला का हुआ आयोजनस्कूली बच्चों ने विज्ञान मेला, व्यंजनों की स्टॉल व सांस्कृतिक कार्यक्रम में किया धमालफोटो-1प्रतिनिधि, नवादा (नगर)जीवन ज्योति पब्लिक […]

प्रतिभाओं को नयी उड़ान देता है बाल मेला पर्यावरण सुरक्षा, जाम से मुक्ति के उपाय, स्मार्ट सिटी, डेवलप किये गये टाउनशिप व हाइड्रोलिक पुल रहे आकर्षण का केंद्र जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में बाल मेला का हुआ आयोजनस्कूली बच्चों ने विज्ञान मेला, व्यंजनों की स्टॉल व सांस्कृतिक कार्यक्रम में किया धमालफोटो-1प्रतिनिधि, नवादा (नगर)जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में रविवार को बाल मेला का आयोजन किया गया. चाट, पकौड़े के अलग-अलग स्टॉल, विज्ञान मेले में साइंस के कारनामे व संस्कृति कार्यक्रम में एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बना रहा. कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न मीडिया हाउस से जुड़े पत्रकारों द्वारा दीप जलाकर की गयी. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा तरह-तरह के आयोजन किये गये थे. एक ओर जहां बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी द्वारा पर्यावरण सुरक्षा, जाम से मुक्ति के उपाय, स्मार्ट सिटी, डेवलप किये गये टाउनशिप, हाइड्रोलिक पुल आदि बनाये गये थे. वहीं, बच्चों ने अलग-अलग स्टॉल लगा कर चाट, गोलगप्पे, इडली, मोमो, भेलपुरी, छोले-बटोरे, ब्रेड पकौड़ा, आलूकच जैसे व्यंजनों को बनाया व लोगों ने इसका जम कर लुत्फ उठाया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाल कलाकारों के एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति से लोगों को काफी प्रभावित किया. विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी रौनकसाइंस में रुचि रखनेवाले विद्यार्थियों की भारी भीड़ प्रदर्शनी में रही. आठवां-बी कक्षा के संतोष द्वारा बनाये गये स्मार्ट सिटी, आठवां-ए की नीशा द्वारा बनाया गया डेवलपिंग सिटी, स्लोनी शाह का प्रदूषण नियंत्रण प्रोजेक्ट, प्रभात कुमार का विद्युत नियंत्रण प्रोजेक्ट, सौरभ कुमार द्वारा बनाया गया नवादा शहर को जाम से मुक्ति दिलानेवाला मॉडल, स्वाति का हाइड्रोलिक पुल द्वारा एक ही जगह से ट्रेन व सड़क मार्ग बनाने की तरकीब लोगों को काफी पसंद आया. प्रबंध निदेशक आरपी साहू, निदेशक रश्मि गुप्ता, मेडिकल की छात्रा निहारिका रानी, प्राचार्य युगल किशोर आदि ने प्रदर्शनी में शामिल प्रोजेक्टों की जांच की व बेहतर करनेवाले प्रोजेक्ट को सम्मानित करने की बात कही. कलाकारों ने बांधा समा देश रंगीला.. गीत पर सुमन, सुरुची , कृपा, अनीशा, शालिनी, मनवा लागे न.. गीत पर सिमरन, श्रुति, सोनी, उज्ज्वल डैडी मम्मी… गीत पर खुशी, अभिषेक एवं उसके साथी गुरु-चेला नाटक में हरे राम एवं उसके दोस्तों की प्रस्तुति ने लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. 35 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को शाम तक कार्यक्रम से जोड़े रखा. बाल कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सृष्टि राज, विवेकानंद झा, प्रिया राज, सुहानी, राहुल, सौरभ, आयुषी, विभा सहित अन्य कलाकारों की प्रस्तुति लाजवाब रही. मंच का संचालन मनीष माथुर, सृष्टि राज व आयुष कुमार ने किया.व्यंजन का लिया लुत्फबाल मेला में तरह-तरह के व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये थे. बच्चों ने खुद से चाट, पकौड़े, गोलगप्पे, इडली, मोमो, ब्रेडपकौड़ा, चौमिंग, आलूकच जैसे तरह-तरह के व्यंजन बनाये तथा आये हुए अतिथियों को मोमो तथा अन्य प्रोडक्ट बनाने की विधि भी बतलाया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावकों ने भी भाग लिया. इनकी भूमिका रही महत्वपूर्णजीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में आयोजित बाल मेला को सफल बनाने में निदेशक रश्मि गुप्ता, प्रबंध निदेशक आरपी साहू, प्राचार्य युगल किशोर, शिक्षक जावेद इकबाल, संजय मिश्रा, अनिल कुमार, अमरनाथ विश्वकर्मा, रजत कुमार, रश्मि, दीपा मनीष, संतोष, अनिल, मेघानाथ जैसे शिक्षकों की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें