विश्व कप में अपनी पूरी क्षमता से खेलेंगे फोटो-2नवादा (नगर). अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान चुने जाने के बाद पहली बार नवादा पहुंचे ईशान किशन ने पत्रकारों से खुल कर बातचीत की. उन्होंने पुराने अनुभवों व विश्व कप में मिलने वाले चुनौतियों पर बातचीत की. ईशान ने कहा कि तीन जनवरी से बेंगलुरु में एनसीए का कैंप लग रहा है. इसमें भाग लेने के लिए जाना है. वर्ल्ड कप के ग्रुप डी में अस्ट्रेलिया के साथ पहला मुकाबला बांग्लादेश में होना है. उन्होंने कहा कि नवादा पहुंचने के बाद अपनेपन की खुशी मिल रही है. परिवार के बड़े-बुजुर्गों से मिलने के बाद उनके आशीर्वाद के बदौलत बेहतर परफॉमेंस करने की ताकत मिलती है. ईशान ने अपने पुराने खेल के दिनों के याद करते हुए कहा कि राज्य के अंडर-14 टीम में नवादा के कोच सुरेश यादव के नेतृत्व में खेलने जाते थे. उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है. सीनियर स्कूल क्रिकेट टीम में मनीष आनंद हमारे कप्तान हुआ करते थे. उनके साथ खेलने का अनुभव आज भी याद आता है. वर्ल्ड कप के बारे में ईशान ने कहा कि हमारी पूरी टीम विरोधी टीमों को टक्कर देने में सक्षम है. कप्तान के रूप में अपने अनुभवों को शेयर करते हुए ईशान ने कहा कि बांग्लादेश व श्रीलंका में हुए त्रिकोणीय सीरीज में मिली सफलता से बहुत कुछ सीखने को मिला है. विदेशी धरती पर विदेशी टीम को हराने का अनुभव वर्ल्ड में काम आयेगा. ईशान ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी व डेविड वार्नर हमारे आदर्श हैं. अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ के बताये टिप्स से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. ईशान ने कहा कि भले ही वर्ल्ड कप के किसी भी पुल में रखा गया हो, पूरी दुनिया की टीमे भारत को सबसे बड़ा खतरा मान रही है. हम लोगों पर इसे बनाये रखने की बड़ी जिम्मेदारी है. अंडर-19 टीम को गेटवे ऑफ सीनियर टीम के बारे में पूछे जाने पर ईशान ने हंसते हुए कहा कि कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता मिलती है. ईशान ने भारतीय टीम को वन ऑफ द वेस्ट टीम बताते हुए जीत के प्रति आशा व्यक्त किया.
वश्वि कप में अपनी पूरी क्षमता से खेलेंगे
विश्व कप में अपनी पूरी क्षमता से खेलेंगे फोटो-2नवादा (नगर). अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान चुने जाने के बाद पहली बार नवादा पहुंचे ईशान किशन ने पत्रकारों से खुल कर बातचीत की. उन्होंने पुराने अनुभवों व विश्व कप में मिलने वाले चुनौतियों पर बातचीत की. ईशान ने कहा कि तीन जनवरी से बेंगलुरु में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement