17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में मुख्यालय में बनेगा फ्लावर गार्डेन

नये साल में मुख्यालय में बनेगा फ्लावर गार्डेन फोटो-1पकरीबरावां. नये साल में प्रखंड के लोग रंग-बिरंगे,खूबसूरत व सुगंधित फूलों को देखकर खुश होंगे. प्रखंड मुख्यालय में फ्लावर गार्डेन बनाने की पहल शुरू हो गयी है. प्रखंड मुख्यालय के सौंदर्यीकरण के साथ गार्डेन निर्माण कर सुगंधित वातावरण बनाने के लिए मजदूर दिन रात काम में लगे […]

नये साल में मुख्यालय में बनेगा फ्लावर गार्डेन फोटो-1पकरीबरावां. नये साल में प्रखंड के लोग रंग-बिरंगे,खूबसूरत व सुगंधित फूलों को देखकर खुश होंगे. प्रखंड मुख्यालय में फ्लावर गार्डेन बनाने की पहल शुरू हो गयी है. प्रखंड मुख्यालय के सौंदर्यीकरण के साथ गार्डेन निर्माण कर सुगंधित वातावरण बनाने के लिए मजदूर दिन रात काम में लगे हैं. परिसर के खाली भूमि का इसमें इस्तेमाल किया जा रहा है. लगभग पांच कट्ठे के गड्ढानुमा जमीन को समतल बनाया जा रहा है. हालांकि, यह गार्डेन प्रशासनिक कार्यालयों के दायरे में आयेगा, पर इसे आम जनों के लिए खुला रखे जाने की व्यवस्था होगी. इसके लिए प्रशासन आम जनों से सहयोग भी ले रहा है. बताया जाता है कि प्रशासन ने आम जनों से उनके पास मौजूद फूलों के विभिन्न किस्मों की मांग भी की है.एक जनवरी को फूल के पौधे लगा कर इसका उदघाटन किया जायेगा.क्यों पड़ी जरूरतबाजारवासियों ने प्रखंड मुख्यालय में पदस्थपित होने वाले अधिकारियों से मुख्यालय में एक सुंदर स्थान के निर्माण की जरूरत बतायी थी. ताकि, फुरसत के क्षणों में लोग अपना समय यहां बीता सकें. लोगों का मानना रहा है कि यह ऐसी जगह हो जो आम लोगों के लिये सुलभ भी हो और सुरक्षित भी. इसी को लेकर स्थल के रूप में प्रखंड मुख्यालय के परिसर का चयन किया गया है.किन लोगों का मिल रहा सहयोगसीओ राजेश रंजन, राजस्व कर्मचारी किशोरी सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि नीरज कुमार,एरूरी मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार,समाजसेवी रौशन कुमार,संजय यादव सहित दर्जनों बुद्धिजीवियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है.क्या कहते हैं अधिकारीशहर के आमजनों के सुझाव पर एक सुंदर गार्डेन बनाये जाने की योजना है. लंबे समय से प्रखंडवासियों की यह मांग रही है. इन सबों के सहयोग से ही इसका निर्माण कराया जाना है. 1 ली जनवरी से इस काम की शुरूआत की जानी है.निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है.रामपुकार सिंह,एसडीपीओ, पकरीबरावां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें