19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व वसूली में लायें तेजी

राजस्व वसूली में लायें तेजी निरीक्षण के क्रम में सहायक निबंधन महानिरीक्षक ने दिये कई निर्देशफोटो-9प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयमगध प्रमंडल के सहायक निबंधन महानिरीक्षक राजकृष्ण झा ने बुधवार को स्थानीय निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान राजस्व संग्रह में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने निबंधन कार्यालय के सब रजिस्टार जैनुल आबेदिन से घंटों बातचीत […]

राजस्व वसूली में लायें तेजी निरीक्षण के क्रम में सहायक निबंधन महानिरीक्षक ने दिये कई निर्देशफोटो-9प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयमगध प्रमंडल के सहायक निबंधन महानिरीक्षक राजकृष्ण झा ने बुधवार को स्थानीय निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान राजस्व संग्रह में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने निबंधन कार्यालय के सब रजिस्टार जैनुल आबेदिन से घंटों बातचीत कर कई महत्वपूर्ण फाइलों का अवलोकन किया. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के भूमि निबंधन से पहले सही स्थलीय जांच कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस जांच को रूटीन वर्क बताते हुए कहा कि निबंधन कार्यालय में बिचौलियों की नहीं चलेगी. उन्होंने आम लोगों से बिचौलियों के चक्कर में न पड़ने की अपील की. साथ ही वैसे दस्तावेज नवीसों को भी सख्त हिदायत दी है कि जो टैक्स चोरी करने को लेकर गलत भूमि का निबंधन कराते है. श्री झा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के राजस्व प्राप्ति लक्ष्य को जल्द पूरा करें. उन्होंने कहा कि विभागीय मंत्री द्वारा जारी निर्देश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के एमवीआर में वृद्धि नहीं की जायेगी. विभाग में कर्मियों की कमी को भी उन्होंने जल्द दूर करने की बात कही है. सहायक निबंधन महानिरीक्षक के आगमन के बाद हड़कंप की स्थिति मच गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें