11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेक पोस्ट पर रोकें ओवर लोडिंग व टैक्स चोरी

चेक पोस्ट पर रोकें ओवर लोडिंग व टैक्स चोरी समेकित चेक पोस्ट रजौली को लेकर डीएम ने की बैठक तीन शिफ्ट में दो-दो दंडाधिकारियों की होगी प्रतिनियुक्तिराजस्व वसूली पर जताया असंतोष फोटो-15प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय डीएम मनोज कुमार एक कार्यालय में एक बैठक बुलायी, जिसमें रजौली चेक पोस्ट सुरक्षा व आय बढ़ाने पर चर्चा की. इस […]

चेक पोस्ट पर रोकें ओवर लोडिंग व टैक्स चोरी समेकित चेक पोस्ट रजौली को लेकर डीएम ने की बैठक तीन शिफ्ट में दो-दो दंडाधिकारियों की होगी प्रतिनियुक्तिराजस्व वसूली पर जताया असंतोष फोटो-15प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय डीएम मनोज कुमार एक कार्यालय में एक बैठक बुलायी, जिसमें रजौली चेक पोस्ट सुरक्षा व आय बढ़ाने पर चर्चा की. इस दौरान चेक पोस्ट से विभिन्न विभागों को हो रही राजस्व वसूली पर काफी असंतोष जताया़ उन्होंने अधिकारियों से आय में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही वाणिज्यकर विभाग को अविलंब रजौली चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग व टैक्स चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाये. अगर एक साथ आठ-10 गाड़ी अवैध रूप से पकड़ा जाता है, तो संबंधित पदाधिकारी पर भी कार्रवाई होगी. डीएम ने कहा कि रजौली चेक पोस्ट पर तीनों शिफ्ट में दो-दो दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति होगी. एसडीओ रजौली को अब खनन में जांच के साथ-साथ जुर्माना लगाने का भी अधिकार दिया जायेगा. एसडीपीओ रजौली को भी जांच करने का अधिकार दिया जायेगा. डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली को निर्देश दिया कि वह चेक पोस्ट का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें और कार्यों पर निगरानी रखें. बैठक में अपर समाहर्त्ता महर्षि राम, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली शंभू शरण पांडेय, सहायक वाणिज्यकर उपायुक्त आदित्य नारायण, जिला परिवहन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें