18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधि व्यवस्था बनाये रखना सर्वोच्च प्राथमिकता

विधि व्यवस्था बनाये रखना सर्वोच्च प्राथमिकता नारदीगंज. नये थानाध्यक्ष के पद पर प्रतिनियुक्त प्रशिक्षु डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने गुरुवार की शाम में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि विधि व्यवस्था बनाये रखना उनकी प्राथमिकता होगी. क्षेत्र में कहीं भी अवैध तरीके से दारू भट्ठी किसी भी […]

विधि व्यवस्था बनाये रखना सर्वोच्च प्राथमिकता नारदीगंज. नये थानाध्यक्ष के पद पर प्रतिनियुक्त प्रशिक्षु डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने गुरुवार की शाम में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि विधि व्यवस्था बनाये रखना उनकी प्राथमिकता होगी. क्षेत्र में कहीं भी अवैध तरीके से दारू भट्ठी किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं होगी. पुलिस व पब्लिक की दूरी कम की जायेगी. समुदाय, जाति वर्ग को विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसके अलावा गश्ती को तेज किया जायेगा. भयमुक्त वाहनों का आवागमन को दुरूस्त किया जायेगा. साथ ही आमलोगों को अगर किसी प्रकार की किसी भी समय परेशानी हो तो उसका तत्काल समाधान किया जायेगा. इसके लिए सरकारी नंबर के साथ अपना निजी मोबाइल नंबर जारी किया गया है. सरकारी नंबर-9431822276 व निजी नंबर-9155615544 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है.भयमुक्त समाज निर्माण के लिए लोगो से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की है. मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, सब-इंस्पेक्टर राजकुमार आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें