खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मिल रहा मौका नवादा (नगर). क्रिकेट का जुनुन लोगों के सर चढ़कर बोलता है. पहले जिले के खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका नहीं मिल पाता था. स्थानीय स्तर पर आपस में ही कुछ लोगों के द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन करा कर प्रतिभाओं को तरासने का मौका मिलता था. जिला क्रिकेट संघ के सक्रिय होने के बाद खिलाड़ियों में नयी आशा जगी है. संघ द्वारा अंडर 16 इंटर विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराकर प्रतिभावान खिलाड़ियों को चुनने का काम किया जा रहा है. जिले के उभरते खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें सही मौका प्रदान करने का काम अब आसानी से हो सकेगा. जिला क्रिकेट संघ से जुड़ कर खिलाड़ी अब राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा पायेंगे. जिला क्रिकेट संघ के सचिव गोपाल बोहरा ने कहा कि संघ के माध्यम से सीनियर व जूनियर सभी स्तर के खिलाड़ियों की टीम बनाने का काम किया जायेगा, ताकि राज्य स्तर पर होनेवाले किसी भी प्रतियोगिता में सक्रियतापूर्वक जिला अपनी सहभागिता निभा सके. संघ से जुड़े मनीष आनंद ने बताया कि नये प्रतिभाओं को तलाशने व तराशने का काम जिला क्रिकेट संघ द्वारा किया जायेगा.
BREAKING NEWS
खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मिल रहा मौका
खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मिल रहा मौका नवादा (नगर). क्रिकेट का जुनुन लोगों के सर चढ़कर बोलता है. पहले जिले के खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका नहीं मिल पाता था. स्थानीय स्तर पर आपस में ही कुछ लोगों के द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन करा कर प्रतिभाओं को तरासने का मौका मिलता था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement