आठ फर्जी परीक्षार्थी धराये नवादा (नगर). बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों को रोकने में परीक्षा संचालकों को काफी परेशानी हो रही है. प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में चल रहे ओपेन स्कूली परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले फर्जी विद्यार्थियों को रोकने में बेहद मुश्किल आ रही है. सीएस अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि बुधवार को इंटर के गणित की विषय की परीक्षा थी. परीक्षा शुरू होने के पहले गेट पर ही परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, उपस्थिति पत्रक व छात्रों के हस्ताक्षर की जांच करके परीक्षा भवन में प्रवेश दिलाया जाता है. जांच के क्रम में आठ ऐसे परीक्षार्थी पकड़े गये, जो दूसरे के बदले में परीक्षा देने जा रहे थे. उन्होंने कहा कि अब तक 40 ऐसे फर्जी छात्रों की पहचान की गयी है. गौरतलब है कि जिले के कई स्कूलों में ओपेन स्कूली परीक्षा बोर्ड द्वारा मैट्रिक व इंटर का फॉर्म भरवाया गया है, लेकिन स्थानीय को-अॉडिनेटरों द्वारा ऐसे विद्यार्थियों का नामांकन लिया गया है. जिनकी उम्र अधिक होने के बावजूद एडमिट कार्ड में कम अंकित है. साथ ही परीक्षा में सफल होने के लिए ऐसे छात्रों के द्वारा दूसरे विद्यार्थियों को परीक्षा मे बैठाने की कोशिश की जा रही है. इसके कारण परीक्षा संचालकों को काफी परेशानी हो रही है. बुधवार को वीक्षक डाॅ मदन सहित कई शिक्षक कदाचार को रोकने में जुटे दिखे.
BREAKING NEWS
आठ फर्जी परीक्षार्थी धराये
आठ फर्जी परीक्षार्थी धराये नवादा (नगर). बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों को रोकने में परीक्षा संचालकों को काफी परेशानी हो रही है. प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में चल रहे ओपेन स्कूली परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले फर्जी विद्यार्थियों को रोकने में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement