18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये राजेंद्र बाबू

जयंती पर याद किये गये राजेंद्र बाबू नवादा (नगर). जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में मनायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि राजेंद्र बाबू ने देश के प्रति समर्पण का अद्भूत भाव था. जयंती समारोह में प्रो कृष्ण कुमार, राजीक खां, अंसार हुसैन, […]

जयंती पर याद किये गये राजेंद्र बाबू नवादा (नगर). जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में मनायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि राजेंद्र बाबू ने देश के प्रति समर्पण का अद्भूत भाव था. जयंती समारोह में प्रो कृष्ण कुमार, राजीक खां, अंसार हुसैन, जागेश्वर पासवान, सुंदर प्रसाद कुशवाहा, बेदामी देवी, रजनी कांत दीक्षित, एजाज अली मुन्ना, विजय कुमार, आनंद कश्यप, गौरी शंकर शरण, सतीश कुमार आदि मौजूद थे. इधर, जिला चित्रांश एसोसिएशन की ओर से जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने आरएमडब्ल्यू कॉलेज में बनी देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में हरि कृपाल, संतोष कुमार सिन्हा, डॉ दीपक सिन्हा, डॉ मुकेश सिन्हा, डॉ अभिजीत सिन्हा, आलोक सिन्हा, राकेश रौशन, मनीष कुमार, सतीश सिन्हा, शंभु सिन्हा आदि ने शामिल थे. इधर, वरीय नागरिक संघ कार्यालय में डॉ श्रीनंदन शर्मा की अध्यक्षता में देशरत्न की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में डॉ राजेंद्र प्रसाद ने देश का गौरव बढ़ाया था. उन्होंने अपने जीवन में शिक्षा को प्रधानता देते हुए देश को अग्रणी राष्ट्र बनाने में उल्लेखनीय भूमिका अदा किया. उनके सादगी भरे जीवन हम सबों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है. कार्यक्रम में धनेश्वर यादव, भोला नाथ दीक्षित, सरयु प्रसाद, बच्चु सिंह, गौरी शंकर, कार्यानंद शर्मा आदि उपस्थित थे. डॉ ओंकार निराला ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कन्हाई इंटर स्कूल में प्राचार्य रामशरण प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत माल्यार्पण के साथ किया गया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता भी कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें