विविधता में एकता हमारी पहचान : डीएम नेहरू युवा केंद्र का पांच दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का किया उद्घाटनशिविर में पहुंचे छह राज्यों से 150 प्रतिभागी कार्यक्रम में दिखाई पड़ा लघु भारतफोटो-12प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय विविधता में एकता हमारे देश का एक महत्वपूर्ण पहचान है. राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन आज के व्यस्तम परिवेश में काफी साकारात्मक पहल है. भारत के छह राज्यों से आये प्रतिभागियों का नवादा जिला प्रशासन स्वागत करता है. यह बातें डीएम मनोज कुमार ने बिहार सेवा संस्थान नवादा के परिसर में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में कहीं. उन्होंने कहा कि आपका उत्साह व कला के प्रति समर्पण को देख कर मैं भी काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं. इसके पहले मुख्य अतिथि डीएम मनोज कुमार नेहरू युवा केंद्र के निदेशक अनिल कौशिक, डीपीआरओ परिमल कुमार को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम 26 से 30 नवंबर तक चलेगा. इसके अंतर्गत दिन में शैक्षणिक सत्र व शाम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. शनिवार को सभी राज्यों के प्रतिभागी अपने-अपने परिधानों में सज-धज कर शोभा यात्रा निकालकर नवादा में लघु भारत को प्रस्तुत करेंगे. डीएम ने कहा कि प्रतिभागियों को नवादा व नालंदा के पर्यटक स्थलों के भ्रमण कराया जायेगा. इसके पहले नयी दिल्ली से आये वरिष्ठ कलाकार शोभा चौधरी को भी पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. विभिन्न प्रांतों से आये प्रतिभागियों ने अपने मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया. इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र नवादा के समन्वयक चितरंजन मंडल, वरिष्ठ कलाकार शोभा चौधरी, सचिव बिहार सेवा संस्थान आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
विविधता में एकता हमारी पहचान : डीएम
विविधता में एकता हमारी पहचान : डीएम नेहरू युवा केंद्र का पांच दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का किया उद्घाटनशिविर में पहुंचे छह राज्यों से 150 प्रतिभागी कार्यक्रम में दिखाई पड़ा लघु भारतफोटो-12प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय विविधता में एकता हमारे देश का एक महत्वपूर्ण पहचान है. राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन आज के व्यस्तम परिवेश में काफी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement