21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुज्ञापन पदाधिकारी गायब, लाइसेंस धारकों को हो रही परेशानी

अनुज्ञापन पदाधिकारी गायब, लाइसेंस धारकों को हाे रही परेशानी मुख्यमंत्री व विभाग के निदेशक से जिला दवा विक्रेता संघ ने पत्र भेज कर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की लगा चुकी है गुहार डीएम ने तीन माह पूर्व विभाग को लिखा था पत्र, नहीं दिख रहा असर नवादा कार्यालय जिले में इन दिनों दवा विक्रेताओं […]

अनुज्ञापन पदाधिकारी गायब, लाइसेंस धारकों को हाे रही परेशानी मुख्यमंत्री व विभाग के निदेशक से जिला दवा विक्रेता संघ ने पत्र भेज कर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की लगा चुकी है गुहार डीएम ने तीन माह पूर्व विभाग को लिखा था पत्र, नहीं दिख रहा असर नवादा कार्यालय जिले में इन दिनों दवा विक्रेताओं को लाइसेंस रिनुवल कराने में पसीने छूट रहे हैं. संबंधित विभाग के पदाधिकारी के लगातार गायब रहने से नये दुकानों के लिए लाइसेंस बनानेवाले आवेदकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ सबसे बुरी हालत यह है कि जिला प्रशासन की ओर से ऐसे गायब रहनेवाले अधिकारियों के खिलाफ संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों को लिखे जाने के बाद भी कोई असर नहीं दिख रहा है़ विभाग के इस लापरवाही का खामियाजा दवा विक्रेताओं तथा नये लाइसेंस प्राप्त करनेवाले आवेदकों को हो रही है़ नवादा जिला दवा विक्रेता संघ की ओर से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सीधे तौर पर मुख्यमंत्री और संबंधित विभाग के निदेशक को पत्र भेज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई जा चुकी है़ जिले में पदस्थापित अनुज्ञापन पदाधिकारी चेतन आनंद नवादा में लगातार कार्यालय से अनुपस्थित रहे है़ं इसके परिणाम स्वरूप लाइसेंस रिनुवल के लिए एक सौ से अधिक आवेदन ऑफिस के फाइलों की धूल फांक रहे है़ं दुकानदारों द्वारा लाइसेंस रिनुवल के लिए विभाग का चक्कर लगाये जाने के बाद भी लाइसेंस रिनुवल का काम नहीं हो पा रहा है़ कुछ लाइसेंस रिनुवल का काम अनुज्ञापन पदाधिकारी पटना स्थित अपने आवास पर ही निबटाते है़ं कई दवा दुकानदारों ने बताया कि नवादा में पदाधिकारियों के संबंधित व्यक्ति को कागजात उपलब्ध नहीं कराये जाने पर संबंधित पदाधिकारी फाइल का निबटारा नहीं करते है़ं पटना जाकर फाइल के साथ-साथ चढ़ावा देने के बाद ही लाइसेंस रिनुवल का काम हो पाता है़ ऐसे ही कई लोगों ने बताया कि कभी-कभी नवादा पहुंचने के बाद भी चेतन आनंद ऑफिस न पहुंच कर अपने आवास पर ही फाइलों का निष्पादन करते है़ं लाइसेंस रिनुवल के साथ ही नये लाइसेंस के लिए आवेदन जमा करने वाले लोगों को भी आवेदन नहीं मिल पा रहा है़ ऐसे में जिले के एक सौ से अधिक दवा दुकानें बगैर लाइसेंस के ही चल रहे है़ं गौरतलब है कि जिलाधिकारी मनोज कुमार नवादा में अपने पदस्थापना के बाद से ही नवादा जिला दवा विक्रेता संघ की ओर से प्राप्त शिकायत पत्र के बाद संबंधित विभाग को पत्र लिखकर ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी़ परंतु, तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ऐसे अधिकारी के खिलाफ न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही कोई उनके कार्यशैली में बदलाव आया है़ इधर, नवादा जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष डाॅ ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि सोमवार को भी लाइसेंस का रिनुवल कराने के लिए दर्जनों दुकानदार संघ कार्यालय में चक्कर लगाते रहे लाइसेंस के लिए परेशान कई आवेदकों ने इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है़ संघ के अध्यक्ष डाॅ ब्रजेश कुमार राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा राष्ट्रपति को अलग-अलग मेल भेज कर ऐसे अधिकारी से निजात दिलाने की मांग की है़ इस संबंध में अनुज्ञापन अधिकारी के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें