21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुक होने लगे होटल व मैरेज हॉल

बुक होने लगे होटल व मैरेज हॉल आज से गूंजेगी लगन की शहनाई बैंड बाजे व टेंट शामियाना दुकानों पर पहुंचने लगे लोग प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयदुर्गा पूजा, छठ आदि त्योहारों की समाप्ति के बाद लगन की धुन रविवार से शुरू हो रही है़ रविवार से गूंजने वाली लगन की शहनाई में लोगों की व्यस्तता नजर […]

बुक होने लगे होटल व मैरेज हॉल आज से गूंजेगी लगन की शहनाई बैंड बाजे व टेंट शामियाना दुकानों पर पहुंचने लगे लोग प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयदुर्गा पूजा, छठ आदि त्योहारों की समाप्ति के बाद लगन की धुन रविवार से शुरू हो रही है़ रविवार से गूंजने वाली लगन की शहनाई में लोगों की व्यस्तता नजर आ रही है़ जिला मुख्यालय में स्थित होटल, मैरेज हॉल, धर्मशाला आदि बुक कराये जा रहे है़ं बैंड बाजे व टेंट शामियान आदि बुक कराने के लिए भी लोग दुकानों तक पहुंचने लगे हैं. शेरवानी, लहंगा चुनरी, लहंगा साड़ी, की डिमांड अभी से बढ़ गयी है. चार माह के लंबे इंतजार के बाद 22 नवंबर से लगन का शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है़ जिन घरों में हाल के दिनों में शादियां हैं वह तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हैं. होटल, बैंड बाजा, कैटर्स आदि की बुकिंग की जा रही है़ होटल के साथ-साथ बैंड बाजे वाले भी अपनी मेहनताना व बुकिंग रेट इस बार बढ़ा रखे है़ं कई कैटर्स अभी से ही खुद को खाली नहीं होने का बहाना बना कर लोगों से ज्यादा रकम वसूलने की फिराक में हैं. लगन के साथ ही कपड़े दुकानों में खरीदारी तेज हो गयी है़ लहंगा साड़ी की डिमांड एसएमएस मॉल में इन दिनों शेरवानी, लहंगा चुनरी, लहंगा साड़ी की डिमांड ग्राहकों द्वारा ज्यादा की जा रही है़ एसएमएस मॉल के संचालक शिव हरी अग्रवाल ने बताया कि 1500 से 15000 तक मूल्य के शेरवानी आकर्षक डिजाइनों में उपलब्ध है़ 2500 से 25000 हजार तक मिलने वाली लहंगा चुनरी की नयी रेंज भी लोगों को काफी भा रही है़ फैशन के बढ़ते दौर में लहंगा साड़ी महिलाओं की पहली पसंद बनती जा रही है़ 1500 से 5000 रुपये तक उपलब्ध लहंगा साड़ी की बिक्री प्रतिदिन हो रही है़ फूल मंडी में बढ़ी रौनक बैंड बाजे वालों की मांग बढ़ती जा रही है. 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक के बैंड बाजे बुक कराये जा रहे है़ं बैंड बाजे वाले बढ़ते लगन के कारण प्रतिदिन दो-दो तीन-तीन बुकिंग एक-एक दिन में ले रहे है़ं कैटरर्स वाले भी सर चढ़ कर अपनी कीमत लगा रहे हैं. लगन को लेकर फूल मंडी बाजार में भी रौनक बढ़ गयी है़ त्योहार के बाद लोग लगन की ओर अग्रसर हो गये है़ ऐसे में फूलों की बड़ी खेप की आवक नवादा में हो रही है़ फूल विक्रेता राजेश मालाकार ने बताया कि 22 नवंबर से शुरू हुए लगन को लेकर फल माला की बुकिंग व खरीदारी की जा रही है़ डेकोरेशन वाले भी लगन के कारण खुद की व्यस्तता दिखा रहे है़ं पंचांग के अनुसार लगननवंबर में 22, 25 व 26 को दिसंबर में 7,8, 13 व 14 को जनवरी में 29 व 30 को फरवरी मे 4,5,10,15,26 व 27 कोमार्च में 9,10 व 13 को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें