कानूनी प्रक्रिया के बाद ही गोद लें बच्चा दत्तक ग्रहण व बाल अधिकार पर कार्यशाला कल गोद लेने व बाल अधिकार के बारे में किया जायेगा व्यापक प्रचार-प्रसारनवादा कार्यालय. दत्तक ग्रहण एवं बाल अधिकार पर एक कार्यशाला 14 नवंबर को डीआरडीए सभागार में आयोजित है. इसमें बच्चों को गोद लेने के लिए अपनायी जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी. गौरतलब है कि दत्तक ग्रहण मार्गदर्शक सिद्धांत 1 अगस्त, 2015 से लागू कर दिया गया है. जिले की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी दत्तक ग्रहण संबंधी सूचना अपलोड किया गया है. इसमें बताया गया है कि बच्चा हमेशा विधिवत रूप से प्रक्रिया के तहत ही गोद लें, ताकि बच्चे को उनका पूर्ण अधिकार दिलाना सुनिश्चित हो सके. जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार, भावी दत्तक माता या पिता को शारीरिक, मानसिक व भावत्मक रूप से दृढ़ सक्षम, बालक का दत्तक ग्रहण करने के लिए प्रेरित होना चाहिए और उनकी जीवन को जोखिम में डालने वाली चिकित्सा स्थिति नहीं होनी चाहिए. कोई भी भावी दत्तक माता या पिता, उसकी वैवाहिक स्थिति पर ध्यान दिये बिना व भले ही उसका अपना जैव पुत्र या पुत्री हो अथवा नहीं हो किसी बच्चे को दत्तक ग्रहण कर सकता है. किसी भी बालक को एक दंपती को तब तक दत्तक ग्रहण में नहीं दिया जायेगा, जब तक कि उन्होंने स्थायी वैवाहिक संबंधों के कम से कम दो वर्ष पूरे न कर लिए हों. कोई एकल पुरुष अविभावक किसी बालिका के दत्तक ग्रहण के लिए पात्र नहीं है. एकल महिला किसी भी लिंग के बालक के दत्तक ग्रहण के लिए पात्र है. दंपती की दशा में पति-पत्नी दोनों की सहमति आवश्यक है. बालक व भावी दत्तक माता या पिता में से प्रत्येक की आयु में न्यूनतम अंतर 25 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए. चार से अधिक बालकों वाले दंपतियों पर दत्तक ग्रहण पर विचार नहीं किया जा सकता है. दत्तकग्रहण की प्रक्रिया के लिए निम्न कागजातों का होना आवश्यक है. दंपति का जन्म प्रमाण पत्र, विवाह का साक्ष्य प्रमाण पत्र, संपत्ति का विवरण, दंपति का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, दंपति का तीन नवीनतम संयुक्त फोटो (पोस्टकार्ड साइज), आवासीय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, दंपती का चिकित्सीय विशेषज्ञ रिपोर्ट, परिवार के साथ फोटो, सिफारिस चिट्ठी-2 (परिवार का) जमा करना होगा.
BREAKING NEWS
कानूनी प्रक्रिया के बाद ही गोद लें बच्चा
कानूनी प्रक्रिया के बाद ही गोद लें बच्चा दत्तक ग्रहण व बाल अधिकार पर कार्यशाला कल गोद लेने व बाल अधिकार के बारे में किया जायेगा व्यापक प्रचार-प्रसारनवादा कार्यालय. दत्तक ग्रहण एवं बाल अधिकार पर एक कार्यशाला 14 नवंबर को डीआरडीए सभागार में आयोजित है. इसमें बच्चों को गोद लेने के लिए अपनायी जाने वाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement