13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली की रात जिले में दो की मौत

दीपावली की रात जिले में दो की मौत लौंद में पुलिस फायरिंग में एक की मौत, दो जख्मी जुआ खेलने के उपरांत पुलिस को देख भागने के दौरान भी हुई एक की मौतफोटो-7प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय दीपावली के मौके पर जिले में दो अलग-अलग स्थानों में दो युवकों की मौत हो गयी़ इसमें एक की मौत […]

दीपावली की रात जिले में दो की मौत लौंद में पुलिस फायरिंग में एक की मौत, दो जख्मी जुआ खेलने के उपरांत पुलिस को देख भागने के दौरान भी हुई एक की मौतफोटो-7प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय दीपावली के मौके पर जिले में दो अलग-अलग स्थानों में दो युवकों की मौत हो गयी़ इसमें एक की मौत पुलिस की गोली लगने से व दूसरे की मौत जुआ खेलने के दौरान पुलिस के आने पर भागने के दौरान गिर हो गयी़ पहली घटना में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं. इन्हें इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है़ पहली घटना सिरदला थाने के लौंद गांव की है. लौंद राम नगर हाट पर दीपावली के मौके पर जुआ खेल रहे युवकों को पुलिस पेट्रोलिंग के लोगों के साथ झड़प हो गयी़ इसके बाद पुलिस के तरफ से की गयी फायरिंग में राजेश चौधरी उर्फ पप्पू चौधरी की मौत हो गयी़ साथ ही उपेंद्र चौधरी व गोरेलाल चौधरी जख्मी हो गये़ घायलों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है़ पुलिस की गोली से मरने वाले राजेश चौधरी अकबरपुर में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, दीपावली की रात लौंद राम नगर में कुछ युवक जुआ खेल रहे थे़ इसी दौरान गश्ती दल में आये पुलिस बलों ने तीन युवकों को पकड़ लिया़ पकड़ गये युवकों को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों व पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गयी़ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सैप जवान व जमादार द्वारा की गयी. फायरिंग में 22 वर्षीय युवक राजेश चौधरी उर्फ पप्पू चौधरी को गोली लग गयी़ घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया़ जबकि, पुलिस गोली से गोरेलाल चौधरी व उपेंद्र चौधरी घायल हो गये़ इन्हें इलाज के लिए पटना भेजा गया है़ बुधवार की रात करीब एक बजे हुई इस घटना की खबर पाकर रजौली एसडीपीओ वीरेंद्र यादव व एसडीओ शंभु शरण पांडेय घटना स्थल पर पहुंच कर कैंप कर रहे है़ं घटना की खबर पा कर डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों का शांत कराया़ इधर, घटना से उत्तेजित लोगों ने सड़क जाम कर दिया़ लोगों के आवेदन पर सिरदला थाने में पेट्रोलिंग में शामिल जमादार सुभाष यादव व चार सैप बल के जवानों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है़ एसपी विकास बर्मन ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी पुलिस बलों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़ घटना की खबर पाकर नवादा से नवनिर्वाचित विधायक राजबल्लभ यादव, रजौली से नवनिर्वाचित विधायक प्रकाश वीर घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया. घटना के लिए दोषी पुलिस बलों के खिलाफ कार्रवाई करने आश्वासन दिया. इधर, दूसरी घटना में जिला मुख्यालय के सटे कादिरगंज ओपी अंतगर्त कोनिया पर सहजपुरा में जुआ खेलने के दौरान पेट्रोलिंग गाड़ी को आते देख कर भागने के क्रम में 30 वर्षीय सहदेव चौधरी गिर कर जख्मी हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, दीपावली की पूर्व संध्या पर जुआ खेलने के दौरान पुलिस गाड़ी को आते देख जुआ खेल रहे लोग भागने का प्रयास किया़ इसमें छत से गिर कर सहदेव चौधरी बुरी तरह जख्मी हो गया़ उसकी मौत पटना में इलाज के क्रम में हो गयी. घटना की खबर के बाद गुरुवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने नवादा-जमुई पथ को घंटों जाम कर दिया़ इससे आवागमन प्रभावित हो गया़ सदर एसडीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, बीडीओ प्रभाकर सिंह समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया़ एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों को 20 हजार रुपये परिवारिक लाभ व तीन हजार रुपये कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत उपलब्ध कराया गया. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन व कुशल मजदूर योजना का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा़ इस संबंध में एसपी ने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है़ जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें