18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काउट भरता है देशभक्ति का भाव

स्काउट भरता है देशभक्ति का भाव स्काउट एंड गाइड का 66वां स्थापना दिवस मना छह दिवसीय प्रथम सोपान शिविर का समापनफोटो-2प्रतिनिधि, नवादा (नगर)स्काउट एंड गाइड युवाओं में समाज सेवा व देशभक्ति का भाव पैदा करता है. उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद ने स्काउट के 66वां स्थापना दिवस व प्रथम सोपान शिविर के समापन […]

स्काउट भरता है देशभक्ति का भाव स्काउट एंड गाइड का 66वां स्थापना दिवस मना छह दिवसीय प्रथम सोपान शिविर का समापनफोटो-2प्रतिनिधि, नवादा (नगर)स्काउट एंड गाइड युवाओं में समाज सेवा व देशभक्ति का भाव पैदा करता है. उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद ने स्काउट के 66वां स्थापना दिवस व प्रथम सोपान शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में चल रहे छह दिवसीय प्रथम सोपान शिविर का समापन शनिवार को समारोह पूर्वक हुआ. शिविर में शामिल स्काउट एंड गाइड की छात्राओं को 17 टोलियों में बांट कर दो से सात नवंबर तक विभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया. शिविर में पहले दिन से ही स्काउट नियमों, अनुशासन, प्रतिज्ञा, व्यायाम, झंडे की सलामी, मार्च पास्ट, पिरामिड बनाने, संकेत पहचाने, स्काउट के सिद्धांत, प्रार्थना, रस्सी गांठ, प्राथमिक चिकित्सा, कंपास, सिटी संकेत, मूक वार्ता आदि के बारे में छह दिनों में जानकारी दी गयी. स्काउट शिक्षक, रंजीत कुमार, संतू कुमार, ललित प्रभा, आदि ने छात्राओं को ट्रेंड किया. स्काउट के जिला संगठन आयुक्त राम अकबाल शर्मा ने स्वागत भाषण किया. समापन पर हुआ सहभोज प्रथम सोपान का समापन पर कई शानदार कार्यक्रम आयोजित किये गये. कैडेटों ने समापन कार्यक्रम में अनेक प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाये, जिसका स्वाद सभी अतिथियों ने उठाया. शिविर की छात्राओं ने कहा कि भगवान कृष्ण को समर्पित भोग का स्मरण करते हुए सभी 17 टोलियों द्वारा 56 प्रकार के व्यंजन बनाये गये हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद एवं सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ डॉ राम कुंवर राम कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे. इसके अलावा स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार सिन्हा, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष परशुराम सिंह, वरीय शिक्षक शिव कुमार प्रसाद, कला प्रेमी श्रवण कुमार वर्णवाल, छोटे लाल मिस्त्री राजीव कुमार, मंजु कुमारी, डॉ मदन कुमार, अनिल कुमार साहा, एसपी सिन्हा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. बोले कैडेट्सस्काउट के शिविर में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है. लड़कियों में आत्मबल बढ़ाने में इस प्रकार के कार्यक्रम काफी सहायक है. शिविर में कई ऐसे बातें सीखने को मिला है जो हमे जीवन भर काम आयेगा.अंजली कुमारी, किरण बेदी, टोली नंबर-11स्काउट एंड गाइड से जुड़ने का यह पहला मौका है. हमारे शिक्षकों द्वारा किताबी ज्ञान दिया जाता है. लेकिन स्काउट के शिविर में व्यावहारिक ज्ञान सीखने को मिला है.नीतू कुमारी, सानिया मिर्जा, टोली नंबर-17प्रथम सोपान शिविर में स्काउट के कई बातों को सीखने का मौका मिला है. मार्चपास्ट, झंडे को सलामी, रस्सी गांठ की जानकारी, फस्टऐड आदि यहीं सीखने को मिला है. सुरुचि कुमारी, सूर्यमुखी, टोली नंबर-10वर्तमान में देश दुनिया में क्या हो रहा है, इसे जानने-समझने में स्काउट का शिविर काफी सहयोगी रहा है. कार्यक्रम के अंतिम दिन सहभोज कार्यक्रम में सामूहिक रूप से खाना बनाने का अनुभव बहुत अच्छा रहा. कुमारी खुशबू, कल्पना चावला, टोली नंबर-6बोले प्रशिक्षकस्काउट एंड गाइड विश्व के के कई देशों में कार्य कर रहा है. युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने में संस्था काफी कारगर रही है. छह दिनों के शिविर में लड़कियों को काफी कुछ सीखने को मिला है. ललित प्रभा, प्रशिक्षकप्रथम सोपान के प्रशिक्षण के बाद सभी कैडेटों को सर्टिफिकेट दिया गया है. इस सर्टिफिकेट का काफी महत्व है. जिला के स्काउट एंड गाइड के कैडेट जिला व राज्य स्तर पर कई पुरस्कार पाने में सफल रहे हैं. संटू कुमार, प्रशिक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें