25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काउंटिंग में त्रिस्तरीय सुरक्षा

नवादा (नगर) : शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतगणना कार्य संपन्न कराने को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. शहर के केएलएस कॉलेज में बने वज्रगृह में आठ नवंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो जायेगा. मतगणना कार्य को स्वच्छ, निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ पूरा करने को लेकर डीएम व एसपी के […]

नवादा (नगर) : शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतगणना कार्य संपन्न कराने को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. शहर के केएलएस कॉलेज में बने वज्रगृह में आठ नवंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो जायेगा.
मतगणना कार्य को स्वच्छ, निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ पूरा करने को लेकर डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश जारी कर दिये हैं. मतगणना केंद्र के सौ मीटर के दायरे में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. प्रथम स्तरीय सुरक्षा में सौ मीटर के दायरे को पेडस्ट्रीयन जोन घोषित किया गया है, जहां पर पर्याप्त मात्रा में बैरीकेडिंग लगा कर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये जायेंगे.
बाहरी सुरक्षा के साथ ही मतदान केंद्र के अंदर की सुरक्षा को भी पुख्ता किया जायेगा. पहली सुरक्षा व्यवस्था सौ मीटर के दायरे में रहेगी़ जहां, बैरिकेडिंग करके दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेेंगे.
दूसरे स्तर की सुरक्षा व्यवस्था प्रवेश द्वार पर होगी. यहां बिना जांच के किसी को आगे नहीं जाने देगा. तीसरी सुरक्षा व्यवस्था विधानसभावार चिह्नित मतगणना कक्ष के प्रवेश द्वार पर रहेगा़ जहां केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे. यदि इस स्थल तक भी कोई आपत्तिजनक सामान व मोबाइल लेकर चला जाता है, तो उसका सामान जब्त कर लिया जायेगा. मतगणना के बाद किसी भी प्रत्याशी अथवा उसके समर्थकों के द्वारा चुनाव परिणाम के बाद जुलूस निकालने एवं नारेबाजी करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध बना रहेगा. इसका उल्लंघन करनेवालों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
नियंत्रण कक्ष का हुआ गठन
केएलएस कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में सुबह छह बजे से नियंत्रण कक्ष काम करना शुरू करेगा. जो मतगणना की समाप्ति व परिणाम प्रकाशित होने तक कार्य करेगा. नियंत्रण कक्ष का जिम्मा वरीय उपसामाहर्ता मंजूषा चंद्रा व वीणा प्रसाद संभाले हैं. नियंत्रण कक्ष के प्रभारी के रूप में राज्य खाद्य निगम के प्रबंधक प्रवीण कुमार दीपक को बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या 06324-217255 पर फोन कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है.
पैट्रोलिंग की विशेष व्यवस्था
नवादा-जमुई पथ पर रेलवे क्रासिंग से गंगा रानी सिन्हा कॉलेज तक गश्ती दल प्रतिनियुक्त किये गये हैं, जो लगातार सघन गश्ती बनाये रखेंगे. इस मार्ग पर जाम की स्थिति न हो, इसके लिए कहीं पर भी गाड़ियों की पार्किंग पूरी तरह से बंद रहेगा. विधि व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए हर संभव उपाय किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें