पत्थर तोड़ कर जीवन गुजार रही महिलाएं सिरदला. महादलित परिवारों को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही है. इसके बावजूद प्रखंड के महादलित परिवारों की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. रोजगार व सरकारी सुविधा के अभाव में प्रखंड के महादलित परिवारों की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी है. सिरदला पंचायत के जयप्रकाश नगर गांव में महादलित परिवार को रोजगार नहीं उपलब्ध होने के कारण आज भी यहां के लोग पत्थर तोड़ कर अपना भरण पोषण करते हैं. गांव को एक आदर्श ग्राम के रूप में होने का सपना संजोये स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद सिंह ने बसाया था. महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत 30 लोगों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया है, लेकिन लोगों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो सका हैं. इस गांव की भूमि पथरीली है. इसके कारण इस गांव में कृषि कार्य नहीं होता हैं. लिहाजा पुरुष ईंट भट्ठा पर काम करते हैं. यहां की महिलाएं अपने ही गांव के नजदीक जर्रा पहाड़ी पर पत्थर तोड़ कर बेचती हैं. इससे इन परिवारों घर का चूल्हा जलता है. पत्थर तोड़ने में इनके बच्चे भी शामिल होते हैं. यहां के लोगों का मुख्य पेशा पत्थर तोड़ना व ईंट भट्ठों पर जाकर मजदूरी करना है.क्या कहती हैं महिलाएं मुझे तीन बच्चे हैं. पहली लड़की शादी करने योग्य हैं. मैं पत्थर तोड़कर बेचती हूं. इससे ही खर्च चलता है. शादी के लिए पैसे कहां से आयेंगे. विधवा होने के कारण कोई अन्य आसरा भी नहीं है.कारी देवी, पत्थर तोड़ने वाली महिला मैं गांव में पत्थर तोड़ती हूं. मेरे पति ईंट भट्ठा पर मजदूरी करते हैं. इससे हमारा परिवार चलता है. हमें कोई सरकारी लाभ नहीं मिलता है.पार्वती देवी, पत्थर तोड़नेवाली महिला सरकार हम महादलितों के लिए ढेर सारी योजना चलायी हैं. लेकिन हमलोगों को कुछ उपलब्ध नहीं हैं. सब लाभ दलाल लोग खा जाता है.यशोदा देवी, पत्थर तोड़नेवाली महिलाक्या कहते हैं अधिकारीजयप्रकाश नगर गांव की आर्थिक स्थिति की जानकारी मिली है. जयप्रकाश नगर के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए सरकार की उपलब्ध योजनाएं चलायी जायेंगी. इसके पहले सर्वे कर गांव के लोगों की आर्थिक स्थिति से अवगत होंगे. कुमुद रंजन, बीडीओ
पत्थर तोड़ कर जीवन गुजार रही महिलाएं
पत्थर तोड़ कर जीवन गुजार रही महिलाएं सिरदला. महादलित परिवारों को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही है. इसके बावजूद प्रखंड के महादलित परिवारों की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. रोजगार व सरकारी सुविधा के अभाव में प्रखंड के महादलित परिवारों की आर्थिक स्थिति चरमरा गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement