नवादा (नगर) : त्योहार में घर आये मेहमान अब वापस लौटने लगे हैं. दुर्गापूजा व मुहर्रम की छुट्टियों में जिला व राज्य से बाहर रहकर काम करने वाले लोग अब अपने काम पर लौटने लगे हैं. काम पर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण बसों व ट्रेनों में सीट मिलना भी मुश्किल हो रहा है.
दुर्गापूजा के अवसर पर दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में सरकारी व प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले लोग छुट्टी समाप्ति के बाद अब वापस अपने काम पर लौट रहे हैं. वहीं बाहर रह कर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी भी अपने शिक्षण संस्थानों में वापस हो रहे हैं. दुर्गापूजा व मुहर्रम एक साथ होने के कारण हिंदू व मुसलिम दोनों समुदायों के लोग अपने घर त्योहार की छुट्टी में आये थे. वापसी के लिए जिन लोगों ने अपना रिजर्वेशन करवा लिया था वे तो आसानी से जा रहे है, लेकिन कई ऐसे भी लोग है जिनका रिजर्वेशन नहीं हो पाया है वह ट्रेवल एजेंट के यहां चक्कर लगाते देखे जा रहे हैं.