नवादा : दीपावली के बाद शहर के सभी इलाकों से लक्ष्मी व गणोश की पुरानी मूर्तियों व पूजन सामग्री को एकत्रित कर एक साथ प्रवाहित किया जायेगा. इसका निर्णय बुधवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की जिला इकाई की हुई बैठक में लिया गया.
विहिप के जिला उपाध्यक्ष राज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस बात पर चर्चा की गयी कि दीपावली के बाद दुकानों व घरों में पूजा किये हुए पुरानी लक्ष्मी व गणोश की मूर्ति, कैलेंडर व अन्य पूजन सामग्री को सुरक्षित प्रवाहित करने की बड़ी समस्या होती है.
इस समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि शहर में चार गाड़ियों की मदद से इन पूजन सामग्रियों को एकत्रित कर तेज पानी की धार वाले नदी में प्रवाहित किया जायेगा. गंगा एक्शन प्लान के तहत गंगा नदी में सफाई अभियान चल रहा है.
इसलिए इस बार किसी दूसरी बहते पानी की धार वाले नदी में पूजन सामग्री प्रवाहित की जायेगी. बैठक में महामंत्री कैलाश विश्वकर्मा ने कहा कि इसके लिए व्यापक प्रचार–प्रसार किया जायेगा. बैठक में अमित कुमार, सत्येंद्र प्रसाद शिक्षक, आदित्य तोगड़िया आदि मौजूद थे.