24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

148 साल से हो रही मां काली की पूजा

इस साल भी की जा रही पूजा की भव्य तैयारी हिसुआ : अंदर बाजार के काली स्थान की काली प्रतिमा सबसे पुरानी है. सबसे पहले यहीं काली की प्रतिमा बैठी थी. इसी से जुड़ा आदर्श नाट्य परिषद् की स्थापना 1875 में हुई थी . नाट्य परिषद् का 140 वां साल है और इसी से आसपास […]

इस साल भी की जा रही पूजा की भव्य तैयारी
हिसुआ : अंदर बाजार के काली स्थान की काली प्रतिमा सबसे पुरानी है. सबसे पहले यहीं काली की प्रतिमा बैठी थी. इसी से जुड़ा आदर्श नाट्य परिषद् की स्थापना 1875 में हुई थी . नाट्य परिषद् का 140 वां साल है और इसी से आसपास के साल में काली पूजा की शुरुआत यहां हुई.
इस साल भी पूजा की भव्य तैयारी है. नगर में यही पूजा समिति है जो आज तक नाट्य कला को जीवंत रखे हुए है. इस साल भी एक दिन जागरण और दो दिनों तक नाटक खेलने की तैयारी है. इस साल के पूजा समिति के अध्यक्ष उमा चरण लाल, उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार कंधवे, सचिव हेमंत जैन, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार बरनवाल व उपसचिव अरविंद कुमार गांधी हैं. इसके अलावा दिनेश गुप्ता, प्रवीण पंकज, निरंजन मिश्र, मंटू कुमार, गोपाल प्रसाद, सुभाष प्रसाद लाहकार आदि सक्रियता दिख रहे हैं.
साहू समाज के लोग करते हैं दुर्गोत्वसव का आयोजन : काली स्थान के बाद तैलिक ठाकुरबाड़ी की दुर्गा पूजा समिति पुरानी मानी जाती है. यहां साहू समाज द्वारा दुर्गोत्सव का आयोजन किया जाता है. क्षेत्र से लेकर कोलकाता के साहू समाज के लोग भी इसमें सहयोग करते हैं.
इस साल भी यहां भव्य दुर्गा पूजा की तैयारी है. बाहरी कलाकारों द्वारा जागरण और भक्ति कार्यक्रम होने की बात है. अंदर बाजार की दुर्गा और साज-सज्जा में इसकी अलग पहचान है. मेनरोड पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम किया जाता है. आयोजन में विजय प्रसाद गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष दिलीप कुमार, कृष्णा प्रसाद, सुदेश लाल, भोला साव, विशुन साव, भगवान दास गुप्ता, शिव शंकर प्रसाद, आदित्य प्रसाद व अनूप कुमार आदि लगे हुए हैं.
नौसेना के पोत पर सवार रहेंगी भारत माता : हर साल नया करनेवाले हिसुआ मिडिल स्कूल से पास के प्रियदर्शी भारत माता पूजा समिति ने इस साल भी राष्ट्र भावना से ओत-प्रोत भारत मां की पूजा की तैयारी की है. इस साल भारत माता देश के नये नौसेना पोत आइएनएस पर सवार रहेगी और चारों तरफ समुद्र का दृश्य होगा.
गौरतलब हो कि अगले साल यहां नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा घोषित बुलेट ट्रेन को दिखाते हुए भारत मां की प्रतिमा बैठायी गयी थी. 1987 से स्थापित प्रियदर्शी समिति की अपनी अलग पहचान है. युवा देश से जुड़े नये विकास को यहां रख कर कुछ अलग संदेश देते हैं. आयोजन में अजय कुमार पटेल उर्फ पप्पु, उपेंद्र कुमार, संजय कुमार, सुनील कुमार, पिंकू कुमार, संजय कुमार सुधांशु व शशिभूषण प्रसाद आदि जुटे हुए हैं. सप्तमी के दिन जागरण का कार्यक्रम रखा गया है. भंडारा और प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की जा रही है.
गोदाम पर ग्रामीण संस्कृति रहती है जीवंत : हिसुआ के गोदाम पर की दुर्गा पूजा समिति ग्रामीण संस्कृति को जीवंत रखता है. यहां पर गांधी टोला और गोदाम पर के दलित दुर्गा की पूजा करते हैं. पूजा सामान्य तरीके से होती है पर यहां के चारों दिन के आयोजन में सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है. रातों भर कार्यक्रम चलता है. आल्हा-रूदल और लौंडे का नाच यहां की पहचान रही है.
इस साल भी ग्रामीण नृत्य का कार्यक्रम तय है. आयोजन में श्रवण मांझी, गोपाल पांडेय, मुंशी मांझी, राजेंद्र मांझी, सत्यनारायण मांझी, भगत मांझी, प्रताप मांझी, दिलीप पासवान और वार्ड पार्षद राज कपूर राउत आदि जुटे हुए हैं.
एक दुर्गा व एक भारत माता की होती है पूजा : नगर के हिसुआ डीह पर जागृति पूजा समिति की ओर से दुर्गा की पूजा की जाती है तो भारत माता पूजा समिति की ओर से भारत माता की. जागृति पूजा समित इस साल भी पूजा की तैयारी कर रहा है. नाच और जादूगर को लाने की बात है.
आयोजन समिति में संरक्षक वार्ड पार्षद पवन कुमार गुप्ता, चंद्रिका प्रसाद साव, केदार साव, अजय साव, रामविलास साव, संदीप कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, दामोदर साव, डॉ अरुण कुमार आदि जुटे हुए हैं. वहीं से थोड़ी दूर पर भारत माता पूजा समिति की ओर से भारत माता बैठा कर पूजनोत्सव किया जाता है. इस साल वहां भी तैयारी है. आयोजन में सुनील कुमार, राजेश कुमार चौधरी, त्रिलोकी प्रसाद, छोटे लाल व वार्ड पार्षद गोपाल प्रसाद आदि लगे हुए हैं.
प्रोफेसर कॉलोनी व तिलैया स्टेशन पर भी बैठती है दुर्गा : नगर के प्रोफेसर कॉलोनी और तिलैया स्टेशन पर की दुर्गा पूजा समिति बेहतर पूजा की तैयारी करती है. इस साल भी तैयारी है. प्रोफेसर कॉलोनी समिति भक्तिमय वातावरण में पूजा करने में आगे रहती है. इसे दो साल इसके लिए सम्मानित भी किया जा चुका है.
तिलैया स्टेशन पर हिसुआ और नरहट के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. वहां पर चार दिनों तक मेले के जैसा दृश्य हो जाता है. इन सभी के अलावे पांचू नाला पर दुर्गा पूजा, बीच बाजार में एक और भारत माता की प्रतिमा बैठायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें