तीन दिनों की बंदी के बाद बैंकों में उमड़ी भीड़ एटीएम में रुपये निकालने के लिए लगी लंबी कतारफोटो-3प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयतीन दिनों की लगातार छुट्टी के बाद मंगलवार को बैंकों की शाखाएं खुलीं, तो ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. रुपये की जमा निकासी के साथ ही अन्य बैंकिंग कार्यों के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ शाम तक बैंकों की शाखाओं में लगी रही. जिला मुख्यालय स्थित बैंकों के एटीएम से रुपये निकालने के लिए लोगों की लंबी कतारें सुबह से ही लगी रही. उपभोक्ताओं द्वारा रुपये निकाले जाने का आलम यह था कि कई बैंकों के एटीएम में तीन घंटे में भी बैलेंस खत्म हो गये, जिससे कई एटीएम का शटर भी डाउन हो गया था. दुर्गा पूजा की शुरुआत मंगलवार से हो गयी है. ऐसे में रुपये निकालने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना भी पड़ा. ऐक्सिस बैंक की तीन एटीएम, पीएनबी के पांच एटीएम, केनरा बैंक के एक एटीएम, ओबीसी बैंक के एक एटीएम में रुपये के अभाव में शटर गिरा हुआ था. बैंकों में भी रुपये निकालने के लिए उपभोक्ता काफी समय तक लंबी कतार दिखी. एसबीआइ के सभी एटीएम खुले रहे़ इससे उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत हुई. भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक नागेंद्र दूबे ने बताया कि बैंक खुले रहने पर एटीएम सेवा भी उपभोक्ताओं के लिए खुली रहेगी. रुपये की कमी के कारण बैंक का एटीएम कभी बंद नहीं होगा. उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के प्रति बैंक कटिबद्ध है.
तीन दिनों की बंदी के बाद बैंकों में उमड़ी भीड़
तीन दिनों की बंदी के बाद बैंकों में उमड़ी भीड़ एटीएम में रुपये निकालने के लिए लगी लंबी कतारफोटो-3प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयतीन दिनों की लगातार छुट्टी के बाद मंगलवार को बैंकों की शाखाएं खुलीं, तो ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. रुपये की जमा निकासी के साथ ही अन्य बैंकिंग कार्यों के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ शाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement