13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारपेट बिछा कर वोटरों की होगी अगवानी

नवादा (नगर) : जिले के 17 मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में विकसित करने को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों की बैठक गुरुवार को हुई़ बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंडों में एक-एक व नवादा शहरी क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों को मॉडल […]

नवादा (नगर) : जिले के 17 मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में विकसित करने को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों की बैठक गुरुवार को हुई़ बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंडों में एक-एक व नवादा शहरी क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा. मॉडल मतदान केंद्र में ऐसी सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी,
ताकि किसी मतदाता को कोई परेशानी न हो. चुनाव को उत्सव के रूप में मनाने व वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर यह प्रयोग किया गया है. बनाये जानेवाले मॉडल मतदान केंद्रों पर ऐसी व्यवस्था बनायी जायेगी, ताकि वोटरों को लाइन में खड़ा नहीं होना पड़े. उनके बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में कुरसियां उपलब्ध हो. साफ पेयजल, पंखा, लाइट, वोटरों को टॉफी या कोई गिफ्ट देने के साथ ही मतदान के बाद मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापन देने की व्यवस्था की जायेगी़
आदर्श बूथों पर वोटरों के लिए मुख्य द्वार से मतदान परिसर तक कारपेट बिछाये जायेंगे. मतदान केंद्र के मुख्य द्वार को आकर्षक गेट से सजाया जायेगा. मॉडल मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की जानी है़
डीएम ने बताया कि मॉडल मतदान केंद्र को एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया जायेगा, जहां वोटरों को उचित सुविधाएं मुहैया करायी जा सके. मॉडल बूथ को बनाने में बैंक की शाखाएं आर्थिक रूप से मदद करेगी. बैठक में तय किया गया कि इलाहाबाद बैंक नरहट में, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक मेसकौर व नवादा में, एसबीआइ पकरीबरावां में, आडीबीआइ, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ व एक्सिस बैंक नवादा में बैंक ऑफ बड़ौदा गोविंदपुर में, बैंक ऑफ इंडिया अकबरपुर में, केनरा बैंक रजौली में, कॉरपोरेशन बैंक सिरदला, सेंट्रल बैंक काशीचक में, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स नारदीगंज में, इंडियन ओवरसीज बैंक कौआकोल में, पंजाब नेशनल बैंक हिसुआ में, यूको बैंक रोह में व यूनियन बैंक वारिसलीगंज में मॉडल मतदान केंद्र बनाने में आर्थिक मदद करेंगे.
डीएम के साथ हुई बैठक में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर, पोस्टर भी आदर्श मतदान केंद्रों पर लगाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें