नवादा (कार्यालय): प्रभात खबर की ओर से आयोजित म्यूजिकल म्यूजिक कार्यक्रम अपने निर्धारित समय से आधा घंटे विलंब से शुरू हुआ. इस दौरान देवी की झलक पाने को गांधी स्कूल गेट पर हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ लगी रही. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
स्थिति को नियंत्रण में बनाये रखने के लिए पकरीबरावां के एसडीपीओ राम पुकार सिंह, नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पूरी तरह मुस्तैद दिखे. प्रशासन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में देवी को देखने की उत्साह दर्शकों में थी.
प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह, अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुमंत कुमार भी काफी मुस्तैदी से डटे रहे. गाड़ी से उतरते ही ही देवी ने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन करते हुए उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसको लेकर मैदान में काफी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. चाक चौबंद व्यवस्था के कारण पास धारियों के प्रवेश के बाद ही सामान्य लोगों को देवी गीत सुनने के लिए प्रवेश करने दिया गया.