नवादा (कोर्ट). हत्या के एक मामले पकरीबरावां थाना कांड संख्या 121/05 की सुनवाई करते हुए एडीजे तृतीय के न्यायधीश रामसूरत ने दो महिलाओं सहित छह लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
सभी पर पांच-पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. 8 सितंबर, 2005 को पकरीबरावां के निजाय गांव में जमीन विवाद के मामले को लेकर रामस्वरूप यादव की हत्या कर दी गयी थी. इसी मामले की सुनवाई करते हुए न्यायधीश ने राजन यादव, किशोरी यादव, अखेिलश यादव, सुरेंद्र यादव, विरंजन देवी व शांति देवी को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है.