नवादा/अकबरपुर: पांती गांव के लोगों के लिए मंगलवार काला दिन साबित हुआ. मंगलवार को सड़क हादसे में इस गांव के बच्चु रविदास के बेटा की शादी में शामिल होने आये पांच लोगों मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी.
इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. इसके बाद शादी करने निकले दूल्हे को बिना शादी किये ही लौटना पड़ा. उसकी शादी करने की उमंग पर होनी ने पानी फेर दिया. घटना में मरनेवालों में बच्चु रविदास का दामाद रामवृक्ष रविदास, बच्चु रविदास की बहन विरसी देवी, नाती चंदन कुमार व दूल्हा छोटे लाल रविदास के दोस्त तेलभद्रो निवासी अखिलेश कुमार व महदीपुर निवासी चंदन कुमार शामिल हैं. घटना के बाद गांव में क्रंदन मचा है. बच्चु रविदास की पत्नी व बेटी का रो-रोकर कर हाल बेहाल हो गया है. हर कोई सांत्वना देने पहुंच रहा है. जानकारी के अनुसार, बच्चु रविदास के पुत्र छोटे लाल रविदास की शादी गया के करजरा के समीप स्थित गागन गांव के एक परिवार में हो रही थी.
दोनों तरफ से लोग हिसुआ के नौआबागी पहुंच रहे थे. इसी बीच लड़के तरफ से जा रहा वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं.