Advertisement
धान खरीद में करोड़ों का घोटाला, जांच की मांग
दि नवादा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डॉ एलएन सिंह ने लगाया आरोप कहा-पैक्स व व्यापार मंडलों ने बिचौलियों को शामिल कर की वित्तीय अनियमितता नवादा/पटना: दि नवादा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह ने नवादा जिले में हुई धान अधिप्राप्ति में बड़े पैमाने पर घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने […]
दि नवादा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डॉ एलएन सिंह ने लगाया आरोप
कहा-पैक्स व व्यापार मंडलों ने बिचौलियों को शामिल कर की वित्तीय अनियमितता
नवादा/पटना: दि नवादा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह ने नवादा जिले में हुई धान अधिप्राप्ति में बड़े पैमाने पर घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पैक्स एवं व्यापार मंडलों ने बिचौलियों एवं स्थानीय व्यापारियों के माध्यम से धान खरीद करवायी जिससे किसानों को भी काफी नुकसान हुआ.
डॉ सिंह ने इसको लेकर मुख्यमंत्री व सहकारिता मंत्री सहित तमाम अधिकारियों को पत्र लिख कर निष्पक्ष जांच की मांग की है.उन्होंने कहा कि धान खरीद करने वाले पैक्स व व्यापार मंडल ने कभी गोदाम तो कभी बोरा की कमी का बहाना बना कर खुद धान की खरीद नहीं की. इसके लिए बिचौलियों को आगे किया गया. इससे किसानों को साढ़े दस रुपये किलो में ही धान बेचना पड़ा.
एजेंसियों ने जहां कुछ भी धान की खरीद की वहां सिर्फ खानापूर्ति दिखा कर लाभांश की पूरी राशि गबन कर ली गयी.
अगर इसकी सच्चई से जांच हो तो करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आ सकता है. उन्होंने इसके लिए कॉपरेटिव के एमडी और जिला सहकारिता पदाधिकारी को भी जिम्मेदार ठहराया. इसी आरोप में सहकारिता विभाग ने तत्कालीन एमडी को शो कॉज करते हुए उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का निर्देश भी दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement