झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, फिर उतरे खेतों में
नवादा : जिले भर में बुधवार को हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. खेतों में किसान हल चलाने और खेतों का मुढेर ठीक करने में जुट गये. कल तक जिन खेतों में दरारें थी. उसमें बारिश का पानी अब भर गये हैं.
बारिश के अभाव में खेती का कार्य जिले भर में प्रभावित था. लेकिन बुधवार की बारिश से किसानों की उम्मीदों को दुगुना कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में चारों तरफ खेतों में लबलबा भरा बारिश का पानी देख किसान उत्साह से फुले नहीं समा रहे हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मुसलाधार बारिश होना भगवान की कृपा मान रहे हैं.
जिला कृषि पदाधिकारी विभू विद्यार्थी ने बताया कि बुधवार को अन्य दिनों की तुलना में काफी बारिश हुई है. कुल 19 मिली मीटर बारिश का वर्षापात रिकॉर्ड किया गया. उन्होंने बताया कि इस बारिश से सुखाड़ में राम बाण का काम हुआ है. खेती में अब तेजी आ जायेगा.