21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवन की चहारदीवारी में घुसा अनियंत्रित ट्रक, दो गायें मरीं

हिसुआ : हिसुआ–गया मार्ग पर गुरु चक श्री कुलदीप सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित ट्रक भवन की बाउंड्री तोड़ते हुए तीन गायों को रौंद डाला. इसमें दो गायों की मौत घटनास्थल पर हो ही गयी. एक गंभीर रूप से घायल हो गयी. बाउंड्री को तोड़ता हुआ ट्रक पलटी मार दिया. जानकारी के […]

हिसुआ : हिसुआगया मार्ग पर गुरु चक श्री कुलदीप सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित ट्रक भवन की बाउंड्री तोड़ते हुए तीन गायों को रौंद डाला. इसमें दो गायों की मौत घटनास्थल पर हो ही गयी.

एक गंभीर रूप से घायल हो गयी. बाउंड्री को तोड़ता हुआ ट्रक पलटी मार दिया. जानकारी के अनुसार हिसुआ की ओर से आते डीआइजी 5946 नंबर का ट्रक अचानक वहां अनियंत्रित हो गया. ट्रक ब्रह्मदेव राजवंशी के गोशाला को रौंदते हुए नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी उमेश यादव पिता हरि प्रसाद के भवन की बाउंड्री को तोड़ डाला. घटना में ब्रह्मदेव राजवंशी की दो गाय मर गयी है.

जबकि लखन राजवंशी की एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहां के फर्नीचर दुकानदार फिरोज आलम के लकड़ी के टेबुल, चौकी आदि को भी नुकसान पहुंचा है. भवन की बाउंड्री को काफी नुकसान पहुंचा है. आम जनों का कहना है कि बारिश हो रही थी इसलिए किसी व्यक्ति की जान नहीं गयी. वरना वहां पर काफी लोग बैठे रहते हैं. ड्राइवर और खलासी भाग गये हैं.

सूचना मिलने पर नरहट थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एसआइ शाजिद अख्तर समेत पुलिस सैप के जवान घटनास्थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गये हैं. ट्रक को जेसीबी मशीन से उठाने और दबी मरी गाय को बाहर निकालने की प्रक्रिया की जा रही थी. घटना से सड़क के किनारे रहने वाले आम जनों में दहशत का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें