Advertisement
नियोजित शिक्षकों ने लगाया ताला
नवादा (नगर) : शिक्षा मंत्री के साथ नियोजित शिक्षकों की वार्ता विफल हो जाने के बाद शिक्षकों ने स्कूलों में तालाबंदी कर दिया है. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने घूम-घूम कर विद्यालयों में ताला बंदी किया तथा हड़ताल पर रह कर शिक्षण कार्यो को ठप कर दिया. जिलाध्यक्ष विनय प्रभाकर […]
नवादा (नगर) : शिक्षा मंत्री के साथ नियोजित शिक्षकों की वार्ता विफल हो जाने के बाद शिक्षकों ने स्कूलों में तालाबंदी कर दिया है. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने घूम-घूम कर विद्यालयों में ताला बंदी किया तथा हड़ताल पर रह कर शिक्षण कार्यो को ठप कर दिया. जिलाध्यक्ष विनय प्रभाकर के नेतृत्व में सबसे पहले प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में ताला लगाया गया.
शिक्षक नेताओं ने कहा कि वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों का आंदोलन जारी है.
नियोजित शिक्षक 15 दिनों से अधिक समय तक पटना के आर ब्लॉक में अनशन कर अपनी मांगों से सरकार को अवगत करा रही थी. बुधवार को शिक्षा मंत्री ने नियोजित शिक्षकों से वार्ता को बुलाया, लेकिन बगैर समझौता किये वार्ता को रद्द कर दिया. नियोजित शिक्षक पूरी ताकत के साथ राज्य भर में स्कूलों को बंद करा कर हड़ताल करेंगे. इस संबंध में डीएम, डीइओ व सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को पत्र भी सौंपा गया. शिक्षकों का जत्था घूम-घूम कर आंदोलन को सफल बनाने में जुटे रहे. स्कलों में तालाबंदी करने वालों में कमलेश कुमार, प्रद्युम्न कुमार, जतीन कुमार, कुसुम लता, ज्योत्सना, अखिलेश कुमार, विनोद कुमार आदि शिक्षक प्रमुख थे.
वारिसलीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किये हैं. गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी स्कूल बंद कर, नियोजित शिक्षकों ने सूर्य मंदिर परिसर में प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक की. वार्ता विफल होने के बाद शिक्षकों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. मौके पर ललितेश्वर शर्मा, सुभाष प्रसाद, राजेश, मुन्ना जी, किरण कुमारी अनुराधा, मंजु, श्रवण के अलावा सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.
पकरीबरावां प्रतिनिधि के अनुसार, बीआरसी में नियोजित शिक्षकों की बैठक हुई.
प्रखंड अध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि नियोजित शिक्षक की मांग नहीं माने जाने के बाद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. इस अवसर पर राजेश कुमार पासवान, जयमिला कुमारी, प्रमिला कुमारी, नरेश प्रसाद, रणधीर कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement