Advertisement
हर आदमी को 135 लीटर पानी की जरूरत
नवादा (नगर) : गरमी की तपिश बढ़ने के साथ ही जिले में पेयजल का संकट गहराने लगा है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पीएचइडी के अलावा नगर निकाय व पंचायत निकाय पेयजल आपूर्ति के लिए जुट गये है. पानी की उपलब्धता लोगों तक सहजता पूर्वक हो, इसके लिए पुरानी योजनाओं को पूरा करने के साथ कई […]
नवादा (नगर) : गरमी की तपिश बढ़ने के साथ ही जिले में पेयजल का संकट गहराने लगा है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पीएचइडी के अलावा नगर निकाय व पंचायत निकाय पेयजल आपूर्ति के लिए जुट गये है. पानी की उपलब्धता लोगों तक सहजता पूर्वक हो, इसके लिए पुरानी योजनाओं को पूरा करने के साथ कई नयी योजनाओं पर कार्य शुरू किया गया है.
जिले की लगातार बढ़ती आबादी को शुद्ध पेयजल आपूर्ति चुनौती भरा काम साबित हो रहा है. खास कर मेसकौर, कौआकोल, सिरदला आदि प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए लोगों को भटकते देखा जा सकता है. सरकार द्वारा तय मानक के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर पानी की आवश्यकता है, लेकिन सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया इंतजाम काफी कम है. शहर में वाटर सप्लाइ की व्यवस्था 30 हजार की आबादी को ध्यान में रख कर किया गया था.
इसके लिए एक लाख गैलन पानी संग्रहण वाला जलमीनार भगत सिंह चौक पर बना है. पाइप लाइन द्वारा शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाती है. लेकिन, वर्षो पुरानी यह व्यवस्था अब चरमरा गयी है. जल मीनार में दरार पड़ने के कारण इसे डैमेज घोषित कर उपयोग के लिए बंद कर दिया गया है. अब बिजली के भरोसे ही पानी सप्लाइ की व्यवस्था है.
पीएचइडी के माध्यम से ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अंतर्गत दर्जनों गांवों में जलमीनार बना कर पाइप लाइन द्वारा पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की गयी है. इनमें से कई गांवों में सप्लाइ शुरू हो गयी है, तो कई गांवों में निर्माण कार्य चल रहा है. वित्तीय वर्ष 2005-06 से ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पीएचइडी द्वारा चयनित गांवों में पानी टंकी में जल संग्रह कर पाइप लाइन द्वारा गांव वालों को कनेक्शन देकर वाटर सप्लाइ की व्यवस्था शुरू की गयी है. 21 ग्रामीण जलापूर्ति योजना को पुनर्गठन कर दोबारा शुरू किया गया है. जबकि, नयी योजनाओं पर भी काम जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement