17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा में कड़ाई का दिखा असर

नवादा (नगर) : कभी छूट कभी कड़ाई के माहौल में मैट्रिक की परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गया. परीक्षा के पहले तीन दिनों तक सभी परीक्षा केंद्रों पर जम कर कदाचार हुआ. चीट-पुरजा पहुंचाने के लिए अभिभावक भी केंद्रों के पास लटके रहे. परीक्षा केंद्र के अंदर व बाहर का दृश्य कदाचार के खुली छूट […]

नवादा (नगर) : कभी छूट कभी कड़ाई के माहौल में मैट्रिक की परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गया. परीक्षा के पहले तीन दिनों तक सभी परीक्षा केंद्रों पर जम कर कदाचार हुआ. चीट-पुरजा पहुंचाने के लिए अभिभावक भी केंद्रों के पास लटके रहे. परीक्षा केंद्र के अंदर व बाहर का दृश्य कदाचार के खुली छूट की कहानी कहती रही.
शनिवार को जिला प्रशासन हरकत में आया व ताबड़-तोड़ कार्रवाई करके डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने 46 नकलचियों को परीक्षा से निष्कासित किया. दर्जनों अभिभावकों को नकल कराने के जुर्म में पकड़ा. साथ ही दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे फर्जी परीक्षार्थियों पर भी कार्रवाई करते हुए पकड़ा गया.
परीक्षा में मुख्य रूप से अधिक उम्र वाले 5 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. प्रशासन तब सक्रिय हुआ जब साइंस विषय की परीक्षा हो चुकी थी. केवल हिंदी व संस्कृत की परीक्षा शेष थी. वर्ष 2015 की परीक्षा यह साफ कर गया कि यदि प्रशासन में इच्छा शक्ति होगी तो निश्चित ही कदाचार को रोका जा सकता है.
तीन परीक्षार्थी निष्कासित
रजौली : सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संस्कृत विषय की परीक्षा के साथ ही 17 मार्च से आरंभ हुई मैट्रिक परीक्षा संपन्न हो गयी. रजाैली के सात महिला परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की दोनों पालियों में कड़ी निगरानी देखी गयी. परीक्षा के अंतिम दिन कन्या मध्य विद्यालय रजौली स्थित परीक्षा केंद्र से तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. कदाचार कराने के आरोप में इसी परीक्षा केंद्र के पास से दो नकलचियों को पकड़ा गया. एसडीओ अजय कुमार तिवारी ने मूल परीक्षार्थी के बदले परीक्षा देती फर्जी परीक्षार्थी को रंगे हाथ दबोचा. रजाैली के परमेशरबिगहा निवासी राधा कुमारी अनिता कुमारी के बदले परीक्षा दे रही थी.
वारिसलीगंज में छह धराये
वारिसलीगंज. शहर के छह केंद्रों पर सोमवार को एक छात्र समेत कुल पांच परिक्षार्थियों को कदाचार में लिप्त रहने के आरोप में निष्काषित किया गया. इसे गिरफ्तार कर जुर्माना वसुली के लिए नवादा भेजा गया. थानाध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने बताया कि ने एसएन सिन्हा कॉलेज परीक्षा केंद्र से चार छात्रों को कदाचार करते गिरफ्तार किया गया है. महिला महाविद्यालय से एक छात्र को पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें