Advertisement
भगत सिंह ने पैदा की जंग की ताकत
शहादत दिवस पर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन नवादा (नगर) : शहीदे आजम भगत सिंह की शहादत दिवस सोमवार को मनाया गया. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में भगत सिंह चौक पर पहुंच कर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भगत सिंह ने गुलाम भारत के […]
शहादत दिवस पर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
नवादा (नगर) : शहीदे आजम भगत सिंह की शहादत दिवस सोमवार को मनाया गया. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में भगत सिंह चौक पर पहुंच कर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भगत सिंह ने गुलाम भारत के लोगों में आजादी के लिए जंग लड़ने के लिए एक ताकत पैदा किया. वक्ताओं ने शहादत दिवस पर राष्ट्रीय छुट्टी घोषित करने की मांग की.
छात्र नौजवानों ने शहीद भगत सिंह के कामों को पूरा करने का संकल्प लिया और कहा कि भगत सिंह के क्रांतिकारी विरासत को भगवा रंग में रंगने का प्रयास हो रहा है. मौके पर भोला राम, मेवालाल राजवंशी, विपुल कुमार, पिंटू, राजबल्लभ कुमार, सौरभ कुमार, नरेंद्र कुमार व अनुज कुमार आदि मौजूद थे.सिरदला प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के भाकपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सामुदायिक भवन में सरदार भगत सिंह की शहादत दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया.
कार्यक्रम में भगत सिंह की स्मृति व स्वतंत्रता में अहम योगदान देने के लिए उनकी विचारधाराओं पर सेमिनार आयोजित किया गया. उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ. समारोह में जिला कमेटी के सदस्य दानी विद्यार्थी राजेंद्र राम, प्रेमचंद प्रसाद, ब्रह्मदेव सदा, लक्ष्मण वर्मा, बालचंद चौधरी आदि उपस्थिति थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement