Advertisement
खनवां में दो गुट आपस में भिड़े
दोनों पक्षों से दर्जनों लोग घायल नरहट/हिसुआ : आदर्श गांव खनवां में शनिवार को मननपुर टोला व पछियारी टोला के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षो से दर्जनों लोग घायल हो गय़े मामला इतना तुल पकड़ लिया कि रजाैली एसडीओ व एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार साहू, बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ रामभजन राम, थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान […]
दोनों पक्षों से दर्जनों लोग घायल
नरहट/हिसुआ : आदर्श गांव खनवां में शनिवार को मननपुर टोला व पछियारी टोला के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षो से दर्जनों लोग घायल हो गय़े मामला इतना तुल पकड़ लिया कि रजाैली एसडीओ व एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार साहू, बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ रामभजन राम, थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान को घंटों कैंप के बाद स्थिति सामान्य हुआ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि अगजा के दिन कुछ लड़के घर के बाहर रखे चौकी और टायर को उठा कर अगजा में डालने के लिए ले जा रहे थे.
उनको घर के लोग देख लिया़ उसी के चलते विवाद बढ़ा और मार पीट हुई. इसी विवाद के चलते शनिवार को बदले की भावना से दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये. इससे पछियारी टोला के विभेश सिंह, कन्हैया कुमार, राकेश कुमार, मनीष कुमार, गोपाल कुमार, सचित कुमार, रामचरित्र सिंह व दूसरा गुट ममनपुर टोला के प्रवीण कुमार सहदेव कुमार, निलेश कुमार, सुमन कुमार, शुभम कुमार, शुभम कुमार पिता अनिल सिंह व रामानंद सिंह घायल हो गये. मननपुर के सभी घायलों का इलाज नरहट पीएचसी में और पछिखरी टोला के सभी घायलों का इलाज हिसुआ पीएचसी में चल रहा है. कुछ घायलों को सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है़ दोनों ओर से अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फिलहाल स्थिति सामान्य है़ थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ कैंप किये हुए है़ इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
होली में कई गांवों में हुईं मारपीट की घटनाएं
हिसुआ. होली में हिसुआ के कई गांव अशांत रहे. कई स्थानों पर मारपीट हुई. शुक्रवार को दोना पंचायत के डीहुरी गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें ओंकार शर्मा, गोविंद मिस्त्री, राजेंद्र मिस्त्री व बृजनंदन चौधरी जख्मी हुए हैं. इलाज पीएचसी हिसुआ में चल रहा है. इधर, वंशी बिगहा गांव में मारपीट में शंभु कुमार, महेंद्र महतो जख्मी हुए हैं. शनिवार को भी वंशी बिगहा में मारपीट हुई. इसमें मालती देवी और कारू यादव जख्मी हुए. उनका इलाज भी पीएचसी में कराया जा रहा है. इधर, हिसुआ डीह मुहल्ले में हुई मारपीट में मिथिलेश कुमार, गांगी देवी और निदेश कुमार जख्मी हुए हैं. काशी बिगहा, हदसा गांव में भी मारपीट होने की जानकारी मिली है. होली में कई गांव अशांत रहे और मारपीट भी जम कर हुई. हालांकि इन घटनाओं का थाने में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement