Advertisement
दूसरे दिन सात नकलची धराये
नवादा कार्यालय : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन जिले भर से सात नकलचियों को पकड़ा गया. पकड़े गये परीक्षार्थियों को एक्सपेल्ड कर परीक्षा से वंचित कर दिया गया है. राजकीय कन्या इंटर विद्यालय, नवादा से तीन, इंटर विद्यालय हिसुआ से दो व मध्य विद्यालय रजाैली से दो परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है. जिला प्रशासन पहले […]
नवादा कार्यालय : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन जिले भर से सात नकलचियों को पकड़ा गया. पकड़े गये परीक्षार्थियों को एक्सपेल्ड कर परीक्षा से वंचित कर दिया गया है. राजकीय कन्या इंटर विद्यालय, नवादा से तीन, इंटर विद्यालय हिसुआ से दो व मध्य विद्यालय रजाैली से दो परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है.
जिला प्रशासन पहले दिन की अपेक्षा अधिक सक्रिय दिखी, बावजूद परीक्षा केंद्रों पर चीट-पुरजा पहुंचाने वाले चिट्टार्थियों की भीड़ दीवारों व खिड़कियों पर चढ़ कर धड़ल्ले से चीट पहुंचाते दिखे. कदाचार को रोकने के प्रयास हो रहे है, लेकिन वह सफल होता नहीं दिख रहा है.
परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ता व गश्ती दल के दंभ पहुंच कर परीक्षा में कदाचार रोकने की जुगत में लगे हुए है. जिले के 40 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. इसके लिए नौ गश्ती दल व 10 उड़नदस्ता की टीम लगायी है. परीक्षा केंद्रों पर बाहर से शांति और अंदर से नकल की छूट भी कई परीक्षा केंद्रों पर दिख रहा है. नकल पर नकेल कसने के प्रयास में चोरी करने वाले परीक्षार्थियों को निष्कासित किया जा रहा है, लेकिन इसका असर केंद्रों पर नहीं दिख रहा है.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुधौल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भदौनी, उच्च विद्यालय केंदुआ, सत्येंद्र इंटर विद्यालय, इराकी उर्दू गल्र्स इंटर विद्यालय आदि में नकलचियों की पौ बारह रही. दूर पर स्थित सेंटरों पर प्रशासनिक दौरा कम होने के कारण इन परीक्षा केंद्रों पर नकलचियों का बोलवाला दिखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement