नवादा कार्यालय: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वोटर पहचान पत्र सहित अन्य सुविधाओं के लिए कॉन सर्विस सेंटर जिले भर में संचालित किया जाना है. इसके सफल संचालन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ जुड़ कर काम शुरू किया है.
परंतु, दुर्भाग्यवश आज तक सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम के कारण कॉमन सर्विस सेंटर चालू नहीं हो सका है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्रा ने बताया कि पटना से ही सॉफ्टवेयर का प्रॉब्लम चल रहा है. इसे 15 फरवरी के बाद से चालू होना है, लेकिन इस समस्या के कारण अभी 10 दिनों तक के लिए कुछ कहा नहीं जा सकता है. उन्होंने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर को जिला मुख्यालय अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालयों तक खोला जाना है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव संजय कुमार द्वारा 22 जनवरी को ही पत्र भेजा जा चुका है. परंतु, सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम से कार्य प्रभावित है. उन्होंने बताया कि वैसे लोगों के लिए एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है. इसका नंबर 9708049075 है. कॉमन सर्विस सेंटर में मतदाता रंगीन स्मार्ट वोटर आइडी कार्ड बनवा सकेंगे.