नवादा : कार्यकर्ता मिलन सह चिंतन शिविर में कार्यक्रम में पार्टी के जिम्मेवार ओहदेदारों से कहीं ज्यादा चिंता कार्यकर्ताओं में दिखा. अपरोक्ष रूप से हर किसी ने समन्वय बनाये रखने की नसीहत दी. कौन किसे दे रहा था. आम लोगों को भले पता न लगे. पर पार्टी के अंदर की बातें सब कुछ साफ-साफ था.
इसी क्रम में किसी कार्यकर्ता ने जुबान खोली तो, सांसद डॉ भोला सिंह ने माइक थाम ली. कहा वक्ता, व्यक्तिगत रूप से टीका टिप्पणी से बचें. कार्यक्रम के मर्यादा के अनुरूप अपना वक्तव्य दें. यह सब कुछ भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनय कुमार के मनोनयन पर आयोजित मिलन समारोह सह चिंतन शिविर के अवसर पर दिख रहा था. सांसद ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं. नेता मरते-मिटते हैं पर कार्यकर्ता जीवंत होते हैं.
किसी भी पार्टी का वह आधार है. वही पार्टी की आत्मा भी है. हमें उनका ख्याल करना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि अब देश को भाजपा की जरूरत आ पड़ी है.
ऐसे समय में हमारे कार्यकर्ता ही राष्ट्रीयता की भावना का प्रदर्शन कर देश की रक्षा कर सकेंगे. उन्होंने डॉ विजन कुमार के मनोनयन पर बधाई देते हुए कहा कि इनसे पार्टी को बड़ी उम्मीद है. बुनियादी स्तर पर संगठनात्मक मजबूती की दिशा में इनके प्रयास की जरूरत है. पूर्व जिलाध्यक्ष केदार सिंह ने आगामी लोक सभा चुनाव के लिये कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की बात कही.
सांसद ने कहा बातचीत से हर समस्या का समाधान है. कार्यक्रम के संयोजक डॉ विनय कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की उत्पन्न समस्याओं पर बारीकी से चर्चा की. उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार चौतरफा भ्रष्टाचार से घिरी है. देश का अर्थ तंत्र पुरी तरह बिगड़ चुका है.
इसके लिये जरूरी है कि हम कार्यकर्ता अगले लोक सभा के लिए तैयार रहें. कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, डॉ सर्वजीत शांडिल्य, पंकज कुमार मुन्ना, नंद किशोर चौरसिया, मोती राम, अजरुन राम, सत्येंद्र कुमार सत्येंद्र, संजय सिंह, जितेंद्र बबलू, विश्वास विश्वकर्मा, रामानुज सिंह, उप प्रमुख राजेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया अनिरूद्ध सिंह, राम पदारथ सिंह, अशोक चौहान, सुकन सिंह, श्रीकांत सिंह, मुकेश कुमार, रामाश्रय सिंह, प्रदीप कुमार, टूनटून सिंह, महेश राम, अजय कुमार भोला, संजय चौधरी, सत्येंद्र नारायण सिंह आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने किया. इस दौरान नारदीगंज प्रखंड के परमा पंचायत के मुखिया ने भाजपा के सदस्यता ग्रहण की.