Advertisement
अप्रैल में आयेंगी गोवा की राज्यपाल
नवादा कार्यालय: गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा अप्रैल में नवादा आयेंगी. वह शहर के बुद्धा आइटीआइ संस्थान में बच्चों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगी. मंगलवार को संस्थान के निदेशक इंजीनियर अमित कुमार ने गोवा में राज्यपाल से मुलाकात के बाद फोन पर हुई बातचीत में यह जानकारी दी. इन्होंने बताया कि राज्यपाल […]
नवादा कार्यालय: गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा अप्रैल में नवादा आयेंगी. वह शहर के बुद्धा आइटीआइ संस्थान में बच्चों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगी. मंगलवार को संस्थान के निदेशक इंजीनियर अमित कुमार ने गोवा में राज्यपाल से मुलाकात के बाद फोन पर हुई बातचीत में यह जानकारी दी.
इन्होंने बताया कि राज्यपाल इन दिनों अपनी साहित्यिक रुचि को आगे बढ़ाते हुए लोकोत्तियों पर आधारित एक पुस्तक की रचना में जुटी हैं. मुलाकात के दौरान स्थानीय स्तर पर बोली जाने वाली लोकोत्तियों की जानकारी भी ली. बातचीत के दौरान उन्होंने छठ सहित लोक त्योहारों के महत्व व उनके मनाये जाने के तौर तरीकों पर भी चर्चा की. जानकारी के अनुसार, अप्रैल में संस्थान के सफल छात्रों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसके लिए इन्होंने गोवा के राज्यपाल से संपर्क किया. इन्होंने अपने सहर्ष सहमति जतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement