नवादा (कार्यालय): राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण का कार्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है. इसे सभी संबंधित पदाधिकारी इस कार्य को गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ललन जी ने अपने एक आदेश के तहत दिसंबर माह का खाद्यान्न वितरण 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने जिले के वरीय उप समाहर्ताओं को खाद्यान्न वितरण के दौरान अपने-अपने प्रखंड का औचक निरीक्षण करने तथा यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि हर हाल में लोगों को खाद्यान्न उचित मात्रा में उचित मूल्य पर मिले.
उन्होंने प्रति दिन निरीक्षण कर प्रतिवेदन गोपनीय शाखा में उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है. प्रभारी वरीय उप समाहर्ता खाद्यान्न वितरण के उपरांत एक जनवरी को स्वयं कम से कम पांच दुकानों की जांच करेंगे. दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को अपनी देख-रेख में वितरण का कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने खाद्यान्न वितरण के पूर्व भंडार का सत्यापन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निगरानी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में करने का निर्देश दिया है.