Advertisement
आंदोलन से घबरा कर सरकार ने रद्द की छुट्टी
नवादा (नगर) : शिक्षकों की छुट्टी रद्द करने का सरकारी निर्णय नियोजित शिक्षकों के आंदोलन से घबरा कर उठाया गया कदम है. सरकार जितना भी जतन कर ले नियोजित शिक्षकों का महासंग्राम 24 दिसंबर को होकर रहेगा. यह बातें राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के उप संयोजक सह नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष […]
नवादा (नगर) : शिक्षकों की छुट्टी रद्द करने का सरकारी निर्णय नियोजित शिक्षकों के आंदोलन से घबरा कर उठाया गया कदम है. सरकार जितना भी जतन कर ले नियोजित शिक्षकों का महासंग्राम 24 दिसंबर को होकर रहेगा.
यह बातें राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के उप संयोजक सह नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणोश शंकर पांडेय ने कहीं. रविवार को अभ्यास मध्य विद्यालय में आयोजित नवनियुक्त माध्यमिक व पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला एवं प्रखंड पदाधिकारियों के साथ हुए बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने आंदोलन के तैयारी की समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि शिक्षक एक दिन का वेतन कटवा कर पटना पहुंचेंगे व वेतनमान के आंदोलन को आक्रामक बनायेंगे. बैठक में सभी प्रखंडों से खुलने वाली गाड़ियों की स्थिति व शिक्षकों की संख्या पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने की, जबकि संचालन नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिलाध्यक्ष सुनील कुमार भारती ने किया. सुनील कुमार भारती ने कहा कि सरकार को शिक्षकों की ताकत दिखाने का वक्त आ गया है.
सचिव डॉ रंजन कुमार तिवारी ने कहा कि समय आ गया है जब नियोजित शिक्षक चट्टानी एकता को दिखावें. बैठक में नालंदा जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा भी संबोधित किया. बैठक में डॉ अखिलेश कुमार, अभ्यानंद कुमार, दिनेश कुमार, डॉ अमरेंद्र अनिल कुमार, अंशु बाला, राजेश रंजन, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement