नवादा : बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतियोगी वातावरण आवश्यकता है. ये बातें गणित शिक्षक राज सिंह ने पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कहीं. एक्सपर्ट क्लासेज की ओर से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के सफल प्रतिभागियों के बीच रविवार को पुरस्कार का वितरण किया गया.
परीक्षा के संचालक मनीष कुमार ने बताया कि जिले भर के छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता करायी गयी थी. इसमें साढ़े चार सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. सफल प्रतिभागियों में सृष्टि शर्मा को प्रथम, प्रियांशु कुमार को द्वितीय व अनामिका कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया. कार्यक्रम में शिक्षक व अभिभावकों के साथ बच्चे भी उपस्थित थे.