चिंतनीय. कंकड़ व पत्थरों के बीच प्रैक्टिस करने की मजबूरी
Advertisement
स्टेडियम में डाला गया मोरम बना काल, खिलाड़ी जख्मी
चिंतनीय. कंकड़ व पत्थरों के बीच प्रैक्टिस करने की मजबूरी सदर अस्पताल में इलाज के बाद पीएमसीएफ रेफर बाउंड्री टूटी होने से मैदान में घूमते रहते हैं पशु नवादा नगर : हरिश्चंद्र स्टेडियम की बदहाल स्थिति खिलाड़ियों के लिए भी काल बन रहा है. शनिवार को सुबह पवन कुमार उर्फ पप्पू दौड़ की प्रैक्टिस कर […]
सदर अस्पताल में इलाज के बाद पीएमसीएफ रेफर
बाउंड्री टूटी होने से मैदान में घूमते रहते हैं पशु
नवादा नगर : हरिश्चंद्र स्टेडियम की बदहाल स्थिति खिलाड़ियों के लिए भी काल बन रहा है. शनिवार को सुबह पवन कुमार उर्फ पप्पू दौड़ की प्रैक्टिस कर रहा था, उसी दौरान पैर के नीचे पत्थर आ जाने के कारण वह गिर पड़ा़ पीछे से आ रहा दूसरा धावक ने भी अपना संतुलन खो दिया, इससे वह भी उसके ऊपर गिर पड़ा़ इससे पवन का पैर टूट गया. अचानक पत्थर लगने से गिरे पप्पू को तत्काल खिलाड़ियों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया़ वहां से बेहतर ईलाज के लिए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
ज्ञात हो कि हरिश्चंद्र स्टेडियम के अधिकतर हिस्से में पानी भर जाने के कारण पिछले 15 अगस्त को जिला प्रशासन द्वारा मोरम डाल कर गड्ढों की भरायी की गयी थी. मोरम के साथ आये कंकड़ के चलते अब तक कई खिलाड़ियों को चोटें आ चुकी हैं़ ड्राइव करनेवाले गेम, क्रिकेट, फुटबॉल आदि की बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन भी अब इस मैदान पर फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है. पप्पू के घायल होने के पहले भी कई खिलाड़ी को गिरने पर चोटें आयी हैं. स्टेडियम की व्यवस्था में यदि सुधार नहीं होता है, तो पवन कुमार जैसे खिलाड़ियों के घायल होने की घटना आगे भी होने की संभावना है.
घायल पवन को बेहतर ईलाज के लिए भेजागया पटना
व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता
स्टेडियम की हालात में जल्द ही सुधार करने की जरूरत है. जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों में लगातार बेहतर कर रहे हैं़ यदि खेल मैदान ही उपयोगी नहीं रहेगा, तो नयी प्रतिभा का विकास कैसे संभव होगा. हैंडबॉल, क्रिकेट के खिलाड़ी नियमित स्टेडियम में किसी तरह अपना प्रैक्टिस जारी रखे हुए हैं.
मदद से कराया जा रहा युवक का इलाज
स्टेडियम में दौड़ते हुए गिरने से घायल कटाई गांव निवासी पवन कुमार उर्फ पप्पू को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया. खिलाड़ी विक्रम कुमार के साथ कई अन्य लोग मुस्तैदी के साथ इलाज में मदद करते दिखे. सुबह में घायल पवन कुमार को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पैर की हड्डी टूट जाने की बात बतायी़ रुपये की कमी के कारण परिवार के लोग उसे पटना में रख कर इलाज कराने में समर्थ नहीं हैं़ स्थानीय खिलाड़ियों व छात्र नेताओं ने राजद के वरीय नेता अनिल मेहता और वार्ड पार्षद के पति प्रशांत राय को फोन पर सूचना देकर आर्थिक मदद उपलब्ध करायी. खिलाड़ी की मदद के लिए छात्र राजद नेता कुंदन राय, गांधी यादव, ब्रजेश कुमार, विक्रम कुमार, सुधांशु कुमार आदि सक्रियता के साथ जूटे हुए थे.
प्रतियोगिताओं के आयोजन में हो रही दिक्कत
हरिश्चंद्र स्टेडियम की पश्चिमी दीवार कई स्थानों पर टूट कर तालाब में मिल गयी है. दीवार टूटने से तालाब का पूरा पानी स्टेडियम में चला आया है. बरसात के दिनों में, तो लगभग पूरा स्टेडियम ही तालाब बन गया था. जिला प्रशासन के द्वारा स्वतंत्रता दिवस को लेकर मैदान को कार्यक्रम के लायक बनाने के लिए पानी की ओरवाले क्षेत्र में मोरम गिराया गया है,
जो इस समय खिलाड़ियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. दीवार व गेट टूटे रहने के कारण पूरे स्टेडियम में तालाब का पानी भरा हुआ है. गाय,भैंस,सुअर आदि जानवर खुले में घूमते रहते हैं.हरिश्चंद्र स्टेडियम में करायी जानेवाली प्रतियोगिताओं को दूसरे स्थानों पर कराया जा रहा है.
पिछले दिनों जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मैचों, स्व. राणा रंजीत सिंह नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट जैसी प्रतियोगिताओं को आईटीआई मैदान, गांधी इंटर स्कूल आदि में कराने की मजबूरी बनी हुई है. शनिवार को खिलाड़ी के घायल होने के बाद पटना रेफर होने की घटना ने स्टेडियम की समस्या को और उभारा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement