21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदारी प्रथा बंद करें वार्ड सदस्य: जिलाधिकारी

हर घर नाली-गली, पेयजल योजना का शुभारंभ कौआकोल : जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नाली-गली व पेयजल योजना में वार्ड सदस्य व प्रबंधन कमेटी ठेकेदारी प्रथा बंद करे. वे धरातल पर विकास योजनाओं को उतारने का प्रयास करें. तभी मुख्यमंत्री के अरमानों को पूरा किया […]

हर घर नाली-गली, पेयजल योजना का शुभारंभ
कौआकोल : जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नाली-गली व पेयजल योजना में वार्ड सदस्य व प्रबंधन कमेटी ठेकेदारी प्रथा बंद करे. वे धरातल पर विकास योजनाओं को उतारने का प्रयास करें. तभी मुख्यमंत्री के अरमानों को पूरा किया जा सकता है.
उक्त बातें उन्होंने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नाली-गली, पेयजल योजना के शुभारंभ के मौके पर कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों की सबसे छोटी इकाई वार्ड सदस्यों पर भरोसा जताकर उनसे बेहतर काम करने की उम्मीद जतायी है. इसलिए यह अब वार्ड सदस्यों का भी दायित्व बनता है कि अपनी शक्ति का सदुपयोग कर वार्ड विकास समिति के माध्यम से योजनाओं को बेहतर ढंग से धरातल पर उतारने का काम करें.
महत्वाकांक्षी व जनोपयोगी हैं सभी योजनाएं ़ डीडीसी एसएम कैसर सुलतान ने कहा कि मुख्यमंत्री के सभी सात निश्चय योजना महत्वाकांक्षी व जनोपयोगी है. उन्होंने वार्ड प्रबंधन क्रियान्वयन समिति को प्राक्कलन के अनुसार गुणवतापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया.
सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह सोच है कि गांवों में रहते हुए भी लोग शहरी जैसी सुविधाएं का उपभोग कर सकें. इसके लिए व्यापक स्तर पर जनप्रतिनिधि योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन सीओ सह प्रभारी बीडीओ सुनील कुमार ने की.
10 पंचायतों के वार्ड सदस्यों में 2.15 करोड़ की राशि हस्तांतरित ़ कार्यक्रम में मुखिया ने दस वार्ड सदस्यों के बीच दो करोड़ 15 लाख रुपये की विकास योजनाओं का चेक हस्तांतरण किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य नारायण स्वामी मोहन,प्रखंड प्रमुख रीना राय,जदयू नेता संजय यादव,रामाश्रय सिंह,विनय यादव सहित सभी मुखिया,सरपंच,वार्ड सदस्य,पंचायत समिति सदस्य आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें