पहल . राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जायेंगे जिले के कलाकार
Advertisement
” प्रोजेक्ट नवादा से युवा, लिटिल डायरेक्टर्स से बच्चों को आगे बढ़ने का मिलेगा मौका ”
पहल . राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जायेंगे जिले के कलाकार लिटिल्स डायरेक्टर्स 2017 का समापन और प्रोजेक्ट नवादा की हुई शुरुआत फैशन डिजाइनिंग के माध्यम से स्थानीय कपड़ों व युवा टैलेंट को बढ़ाने की कवायद नवादा नगर : चाइल्ड फिल्म सोसाईटी ऑफ इंडिया, विश्व बैंक एवं एशियन सेंटर फॉर इंटरटेनमेंट एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान […]
लिटिल्स डायरेक्टर्स 2017 का समापन और प्रोजेक्ट नवादा की हुई शुरुआत
फैशन डिजाइनिंग के माध्यम से स्थानीय कपड़ों व युवा टैलेंट को बढ़ाने की कवायद
नवादा नगर : चाइल्ड फिल्म सोसाईटी ऑफ इंडिया, विश्व बैंक एवं एशियन सेंटर फॉर इंटरटेनमेंट एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित लिटिल डायरेक्टरर्स 2017 का समापन तथा स्थानीय बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किये गये प्रोजेक्ट नवादा की शुरुआत किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व जिला परिषद सदस्या निवेदिता सिंह व सदर एसडीओ राजेश कुमार ने किया. कार्यक्रम में जाने वाले फैशन डिजायनर सलीम असगर व फिल्मों से जुड़ी विंता नंदा भी शामिल थे.
चंद्रिका मेमोरियल ट्रस्ट की कार्यकारी ट्रस्टी व पूर्व जिला पार्षद सदस्या निवेदिता सिंह ने कहा कि जिला की प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाने के लिए बाल चित्र समिति के माध्यम से काम शुरू किया गया है. स्थानीय प्रोडक्ट को प्रमोट करने के साथ ही यहां के बच्चे व युवाओं के टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए लिटिल डायरेक्टर्स एवं प्रोजेक्ट नवादा शुरू किया गया है. उन्होने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पटना, बेगुसराय, लखीसराय और नवादा के 7 से 16 साल तक के बच्चों को लिटिल डायरेक्टर्स 2017 कार्यशाला के तहत फिल्म निर्माण के बारे में सिखलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के इर्द गिर्द और साथ हीं फैशन और स्थानीय बुनकर उद्योग से जुड़कर भी बच्चों द्वारा फिल्में बना
ई जा रही है. नगर भवन में हुए कार्यक्रम की शुरूआत दीप जलाकर किया गया. निवेदिता सिंह ने कहा कि बच्चों में असीम रचनात्मक क्षमता है फैशन और स्थानीय बुनकर उद्योग से संबंधित फिल्में बनाकर यहां के कलाकारों के साथ हीं बुनकर उद्योग को बढ़ाकर रोजगार सृजन की दिशा में काम किया जायेगा. उन्होने कहा कि नवादा की बेटी होने के कारण यहां के प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़कर अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान बनाने में मदद किया जा रहा है.
आयोजन में लोगों का मिल रहा सहयोग
स्थानीय स्तर पर समाजसेवी आरपी साहु, विशाल कुमार, विश्व संवाद केंद्र पटना के संजीव कुमार, प्रवीण नागदा, नंदन, रवि, विनय कुमार, जयंत, कलाकार राहुल वर्मा, फिल्म निर्माण में हुसैन, अाकांक्षा आदि का साथ मिल रहा है. सदर एसडीओ राजेश कुमार का मार्गदर्शन व सहयोग कार्यक्रम को सफल बनाने में हो रहा है.
फैशन डिजायनर व फिल्म डायरेक्टर कर रहे सहयोग
बाल चित्र समिति के माध्यम से एशियन सेंटर फॉर इंटरटेनमेंट एजुकेशन की विंता नंदा ने बच्चों को फिल्म निर्माण के बारे में जानकारी दी व उन्हीं के माध्यम से फिल्म बनवानें का कार्य किया. वहीं आज से शुरू हुए प्रोजेक्ट नवादा के माध्यम से देश के जाने माने फैशन डिजायनर सलीम असगर स्थानीय युवाओं की तलाश कर मॉडलिंग के लिए उन्हे तैयार करेंगे. असगर अली जिला के 10 बच्चों का चयन करके खादी से संबंधित उद्योग में रुचि रखते हुए भविष्य में अपने आपको फैशन और स्थानीय बुनकरों से जोड़ने का काम करेगें.
अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी फिल्म
चंद्रिका मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सिनेमा को एक मंच बनाते हुए भारतीय राष्ट्रीय संस्कारों को फिल्म के माध्यम से प्रचारित करने का काम कर रहा है. जिला में बाल कलाकारों के द्वारा बनायी जा रही फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल हैदराबाद में प्रदर्शित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement