रजौली :प्रखंड के किसानों को अब तक डीजल अनुदान का लाभ नहीं मिला है. जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बाद भी प्रखंड में डीजल अनुदान वितरण करने में कोताही बरती जा रही है. पिछले एक माह से बरसात नहीं होने से किसान सूखे की चपेट में आ गये हैं.
छोटे-छोटे किसान डीजल पंप सेट के सहारे धान की फसल को बचाने में लगे हैं. प्रखंड मुख्यालय के द्वारा डीजल अनुदान वितरण में तेजी नहीं दिखाई जा रही है. जानकारी के अनुसार अभी तक लगभग 700 से अधिक किसानों ने अनुदान के लिए आवेदन जमा किया है.
किसान सलाहकारों के द्वारा किसानों से आवेदन ले लिया गया है. अभी तक एक भी किसान के खाते में डीजल अनुदान की राशि नहीं भेजी जा सका है. बीएओ वीरेंद्र कुमार सिंह से इस बारे में फोन पर जानकारी लेने की कोशिश की गयी, पर बात नहीं हो सकी.