Advertisement
कई नामजद व अज्ञात लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
अकबरपुर : अकबरपुर में दुर्गापूजा में प्रतिमा पर रोड़ेबाजी को लेकर बलिया बुजुर्ग पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू कुमार द्वारा थाने में 20 नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. प्राथमिकी में उल्लेख किया गया कि है कि 27 सितंबर की देर शाम अकबरपुर से गाजे-बाजे के साथ बलिया बुजुर्ग गांव में मां दुर्गा […]
अकबरपुर : अकबरपुर में दुर्गापूजा में प्रतिमा पर रोड़ेबाजी को लेकर बलिया बुजुर्ग पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू कुमार द्वारा थाने में 20 नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. प्राथमिकी में उल्लेख किया गया कि है कि 27 सितंबर की देर शाम अकबरपुर से गाजे-बाजे के साथ बलिया बुजुर्ग गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने ले जा रहे थे.
रास्ते में मेन रोड स्थित न्यूयार्क बिल्डिंग के पास एक पक्ष के लोगों ने जत्था बनाकर रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिसमें प्रतिमा टूट गयी और भगदड़ मच गयी. अकबरपुर पचरूखी में सोमवार को तजिया पहलाम के बाद जुलूस पर रोड़ेबाजी को लेकर पचरूखी में तैनात वनपाल रामचरित्र पासवान के बयान पर नौ नामजद समेत 10-15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि पचरूखी गांव के शिवदानी महतो के बेटे अंटू व मंटू कुमार, चंदन कुमार, अकबरपुर मुस्लिम टोला निवासी मो मुख्तार व साजिद कलाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
अकबरपुर आजाद मुहल्ला स्थित बूढ़ा इमामबाड़ा के पास झंडा जलाने को लेकर मो बहाव कदारी व बीच बाजार स्थित अजगैबी पीर की चादर जलाने को लेकर खादिम मो अब्बास एहसानी ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी है. अकबरपुर बलिया बुजुर्ग गांव में दुर्गा प्रतिमा ले जाने के क्रम में असामजिकतत्वों ने एएसआई मो कमरे खां के साथ मारपीट की. इस बाबत मो कमरे खां द्वारा थाने में 10 नामजद समेत 100 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
इधर, 27 सितंबर को बलिया बुजुर्ग गांव में नेजामा पचरूखी गांव के मो शमशाद और मो कफिल अशरफ फतेहपुर से आ रहे थे. रास्ते में बलिया गांव के समीप कुछ असामजिकतत्वों ने मारपीट कर 35000 हजारों रुपये छीन लिये. इस बाबत दोनों युवकों ने थाने में छह नामजद समेत 30 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि नामजद आरोपितों को जल्द जेल भेजा जायेगा.
अकबरपुर में झड़प के बाद अब स्थिति सामान्य
दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प के बाद अकबरपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव में लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. हालांकि, बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
सब्जियों व किराना की दुकानें बंद रहीं. पुलिस की टीम कई टुकड़ियों में बाजार में गश्त करती रही. स्थिति पुलिस के नियंत्रण में बतायी जा रही है. गौरतलब है कि सोमवार की देर रात से ही जिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस कप्तान विकास वर्मन ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया. आवागमन जारी है. जबकि, बसें तो चल रही थीं, लेकिन स्टैंड पर यात्री नहीं दिखाई दे रहे थे.
एसडीओ शंभु शरण पांडेय, डीएसपी उपेंद्र यादव सहित कई थाने की पुलिस लगातार गश्त कर रही है. सोमवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे बाजार में निरीक्षण किया. मंगलवार को एसडीओ व डीएसपी लगातार कैंप कर शांति समिति के लोगों द्वारा बाजार खोलने की अपील कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement