21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह में शामिल होने पर भी होगी सजा व जुर्माना

कला जत्था के कलाकार गांववालों को करेंगे जागरूक एकजुट होकर ही समाज से दूर कर पायेंगे बुराइयां नवादा : 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की व 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह नहीं करूंगा, बाल विवाह या दहेज का लेन-देन वाले आयोजनों में शामिल नहीं होउंगा, अपने राज्य को बाल विवाह […]

कला जत्था के कलाकार गांववालों को करेंगे जागरूक
एकजुट होकर ही समाज से दूर कर पायेंगे बुराइयां
नवादा : 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की व 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह नहीं करूंगा, बाल विवाह या दहेज का लेन-देन वाले आयोजनों में शामिल नहीं होउंगा, अपने राज्य को बाल विवाह व दहेजमुक्त बनाने की प्रतिज्ञा करता हूं
ये शपथ जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने गांधी जयंती के अवसर पर नगर भवन में बाल विवाह व दहेज उन्मूलन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों व कर्मचारियों समेत जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलायी. डीएम ने कहा कि कम उम्र की शादी और दहेज का लेन-देन एक सामाजिक बुराई और कानूनी अपराध है़ इसे रोकने के लिए एकजुट होना होगा़
इसके पूर्व पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लोगों को दिखाया गया़ नगर पर्षद के पूर्व नगर अध्यक्ष अनिरुद्ध, विनय यादव, नारायण स्वामी, महिला हेल्प लाइन की प्रबंधक राजकुमारी, पूर्व विधायक प्रदीप महतो आदि ने भी बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के संबंध में बातें कहीं़ वक्ताओं ने एक स्वर में बिहार से बाल विवाह व दहेज प्रथा को समूल समाप्ति हेतु दृढ़ संकल्पित होने की बात कही़
अफसर नवाब व राजकुमारी ने गीत के द्वारा दहेज प्रथा व बाल विवाह के विरुद्ध सकारात्मक वातावरण तैयार किया़ सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कला जत्था ने अपने संक्षिप्त गीत-संगीत की प्रस्तुति द्वारा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा की बुराइयों को स्थानीय भाषा में प्रस्तुत किया़
जिले में दहेज प्रथा व बाल विवाह को लेकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन वार्ड से लेकर जिलास्तर पर किया गया़ जिले के सभी वार्डाें, प्रखंडों, अनुमंडलों में भी शपथ ग्रहण समारोह हुआ़ 2200 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों, सभी माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया़ प्रकला जत्था के कलाकार गांववालों को जागरूक करेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें