नवादा : अस्पताल रोड स्थित देवी स्थान के पास स्थापित प्रतिमा अपने आप में खास दिख रही है. मिट्टी की प्रतिमा का भव्य रूप यहां देखने को मिल रहा है. आकर्षक तरीके से सजी माता की प्रतिमा को इस तरह से बनाया गया है कि आनेवाले श्रद्धालु रस्सी खींच कर माता को झूला झुलाते हैं. माता को झूला झुलाने की इच्छा हर किसी श्रद्धालु की होती है. आयोजकों ने बड़े ही रोचक तरीके से यह नयी व्यवस्था शुरू की है. यह लोगों को प्रतिमा स्थल पर बांधे रखता है. हर श्रद्धालु इस अलौकिक क्षण का सुख लेना चाहते हैं.
Advertisement
प्रतिमा को झुलाने की दिख रही बेचैनी
नवादा : अस्पताल रोड स्थित देवी स्थान के पास स्थापित प्रतिमा अपने आप में खास दिख रही है. मिट्टी की प्रतिमा का भव्य रूप यहां देखने को मिल रहा है. आकर्षक तरीके से सजी माता की प्रतिमा को इस तरह से बनाया गया है कि आनेवाले श्रद्धालु रस्सी खींच कर माता को झूला झुलाते हैं. […]
लोगों को खींच रहीं चलंत प्रतिमाएं
रामनगर ब्लॉक के पास के दुर्गा मंडप में भव्य तरीके से तैयार कर चलंत प्रतिमा की स्थापना की गयी है़ श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने पर जोरदार जयकारे के साथ चलंत प्रतिमा का शो शुरू होता है. माता के हाथों किस प्रकार से महिषासुर राक्षस का वध हुआ, भगवान शिव से शक्ति पाने के बाद माता ने अपनी शक्ति से आतंक के पर्याय बने राक्षस के संहार की कहानी देखने के लिए जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ पूरी कहानी को एकटक देखते हुए मानों मां दुर्गा के काल में खो जाते हैं.
लाइट, साउंड व प्रतिमा के चलायमान स्वरूप के साथ तैयार दुर्गा माता का स्वरूप सबको लुभा रहा है. श्रद्धालु यहां दर्शन करने के बाद भगत सिंह चौक की ओर बढ़ जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement