11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में चारों ओर पूजा की धूम

आशीर्वाद देने के लिए आसन पर आयीं मां दुर्गा सड़कों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था नवादा नगर : माता के जयकारे के साथ पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों के पास देखने को मिली. नगर के सभी 29 पूजा समितियों के द्वारा भव्य तरीके से मां शेरावाली की पूजा का इंतजाम किया गया […]

आशीर्वाद देने के लिए आसन पर आयीं मां दुर्गा
सड़कों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
नवादा नगर : माता के जयकारे के साथ पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों के पास देखने को मिली. नगर के सभी 29 पूजा समितियों के द्वारा भव्य तरीके से मां शेरावाली की पूजा का इंतजाम किया गया है. आकर्षक लाइट व बड़े पंडालों में सजी माता की प्रतिमाओं की सुंदरता देखते ही बन रही है. नवरात्र के सातवें दिन परंपरा के अनुसार पूजा आरती के बाद माता के पट को दर्शन के लिए खोला गया. इंदिरा गांधी चौक, अस्पताल रोड, भगत सिंह चौक, सद्भावना चौक, स्टेशन रोड आदि सभी पूजा पंडालों में बड़े ही आकर्षक तरीके से बनायी गयी प्रतिमा को सजाया गया है.
इंदिरा चौक के पास बाहुबली स्टाइल में सजे मां दुर्गा के साथ भगवान कार्तिक, गणेश, मां सरस्वती, लक्ष्मी आदि की प्रतिमा स्थापित की गयी है़ पार नवादा सद्भावना चौक पर देश के बाॅर्डर पर लड़ते सिपाही माता के मंदिर से आशीर्वाद लेकर निकलते दिखाये गये हैं. प्रतिमा का पट खोले जाने के पूर्व ब्राह्मणों द्वारा आरती मंगल गीतों की प्रस्तुति की गयी़ शांतिपूर्ण तरीके से उत्सव मनाने की अपील डीएम कौशल कुमार ने की.
चक्रवर्ती पूजा समिति पूजा पंडाल के पास मेले की विधिवत शुरुआत की घोषणा अधिकारी के द्वारा माता की चुनरी चढ़ा कर की गयी़ चार दिवसीय मेले में सप्तमी से दशमी तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का मेला लगता है. एसपी विकास बर्मन ने पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी दी तथा लोगों से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की बात कही. आयोजन से जुड़े लोग मौके पर मौजूद रहे.
लोगाें को भा रही पंडालों की भव्यता
शहर में भगत सिंह चौक, इंदिरा गांधी चौक, न्यू एरिया, पार नवादा देवी स्थान, सद्भावना चौक आदि में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. अन्य पंडालों को लाइट व फूलों से सजाने के बाद भव्यता देखते ही बन रही है. शाम में लाइट के बीच पंडालों को देखने के लिए लोग सड़कों पर उतर गये हैं. पंडालों व लाइटिंग की शोभा देखते ही बन रही है.
सद्भावना चौक के पास अनूठे तरह से ढोलक का आकार देते हुए बनाया गया पंडाल अलग दिख रहा है. भगत सिंह चौक का दक्षिण भारतीय कलाकृति, इंदिरा चौक का बंगलुरु सचिवालय आदि पंडाल शानदार लग रहे हैं. लाइटिंग के मामले में कई पूजा-पंडालों में शानदार रोशनी दिख रही है. शहर की तमाम सड़कें चकचका रहीं हैं.
29 जगहों पर सीसीटीवी से रखी जा रही नजर
शहर में विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल के जवान तैनात होकर व्यवस्था को संभाले हुए हैं. चार पहिया वाहनों को शहर में प्रवेश करने से रोका जाने लगा है. बाजार व पूजा पंडालों के पास तैनात पुलिस बल चौकसी करते हुए उपद्रवी व असामाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए हैं. पूजा पंडालों के पास सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
इसके अलावा शहर में 29 स्थानों पर मॉनीटरिंग के लिए पोल लगाकर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिसकी मॉनीटरिंग एसपी की गोपनीय शाखा से की जा रही है. अिधकािरयों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह बेखौफ होकर दशहरा पूजा का आनंद लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें